पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में बुरी हालत के लिए Babar Azam की कप्तानी जिम्मेवार, पढ़ें पूरी खबर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में बुरी हालत के लिए Babar Azam की कप्तानी जिम्मेवार, पढ़ें पूरी खबर 

वर्ल्ड कप में खेले गए पांच मैचों में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल कर पाई है पाकिस्तान

Babar Azam (Photo Source: Twitter)
Babar Azam (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के लिए जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 तक कुछ ठीक नहीं रहा है। बाबर एंड कंपनी ने अभी तक 5 मैच खेले हैं जिसमें वह सिर्फ 2 में ही जीत हासिल कर पाए, जबकि 3 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

दूसरी ओर, 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले को देखकर लग रहा था कि इस मुकाबले को पाकिस्तान आसानी से जीत जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कप्तान बाबर की कप्तानी से जिस तरह के गेंदबाजी परिवर्तन देखने को मिले, उससे अब उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में हैं।

पाकिस्तान से मिले 283 रनों का पीछा करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कई मौके ऐसे आए, जहां अगर बाबर सही कप्तानी करते तो मैच का परिणाम शायद कुछ और हो सकता था। इस चेज में अफगान टीम के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने शानदार बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़े।

शाहीन ने 21वें ओवर की पहली गेंद पर गुरबाज (65) को आउट किया, लेकिन इसके बाद अगला विकेट लेने के लिए टीम को 60 रन खर्च करने पड़े। 190 के स्कोर पर हसन अली ने सेट जादरान (87) को आउट किया, तो मानों लगा कि अब पाकिस्तान मैच में वापसी आसानी से कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इस समय अफगानिस्तान को जीत के लिए 16 ओवर में 92 रनों की जरूरत होती है। हालांकि, इसके बाद जो हुआ वह विश्व कप 2023 में देखी गई कप्तानी के सबसे चौंकाने वाले फैसलों में से एक था।

कप्तानी में बुरी तरह फेल साबित हुए हैं बाबर

तो वहीं इसके बाद जब नए बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहीदी क्रीज पर आते हैं तो बाबर को लगता है कि उनके लिए इफ्तिखार अहमद विकेट निकाल देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तेज गेंदबाजी के बजाए बाबर ने इफ्तिखार के बाद दूसरे छोर से शादाब खान को लगाया, जिनकी स्पिन गेंदबाजी प्रभावी नहीं रही है।

तो वहीं इसके बाद गेंदबाजी करने आए शाहीन अफरीदी ने अगले दो ओवरों में सिर्फ 4 रन खर्चे, तो हसन अली ने एक ओवर मेडन डाला व उनकी गेंदबाजी में स्विंग भी देखने को मिली। लेकिन जहां हसन अली को एक और तेज गेंदबाज से दूसरे एंड पर सपोर्ट करने की जरूरत होती है, लेकिन बाबर दूसरे एंड से फिर शादाब खान को गेंदबाजी के लिए ले आते हैं और रहमत शाह व हशमतुल्लाह आसानी से शादाब के खिलाफ रन बनाते हुए नजर आए।

तो वहीं आखिरी के 5 ओवर में जब अफगान टीम को जीत के लिए 30 रनों की जरूरत होती है तो वह फिर से तेज गेंदबाजी शाहीन से करवाते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। रहमत और शाहीदी ने मैच को 49वें ओवर में खत्म कर अपनी टीम को पहली बार वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलवा दी।

दूसरी ओर, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों समेत क्रिकेट जगत में बाबर आजम की कप्तानी की क्रिकेट पंडितों ने खूब आलोचना की। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि आगामी मैच में बाबर कैसी कप्तानी करते हुए नजर आते हैं? लेकिन एक बात तो निश्चित है कि अगर मैच परिस्थिति के हिसाब से बाबर सही काॅल नहीं लेते हैं तो पाकिस्तान के लिए चीजें सुधरने वाली नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- ‘Jaise Ch***r nahi Hote’: लाइव टीवी पर वसीम अकरम ने गुस्से में बोल दी ऐसी बात, अब हो रही जमकर आलोचना

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए