शान मसूद के इस शॉट को बाबर आजम ने पकड़ने की कोशिश की, वीडियो हुआ वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

शान मसूद के इस शॉट को बाबर आजम ने पकड़ने की कोशिश की, वीडियो हुआ वायरल

काफी समय से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट मैच अपने नाम नहीं किया है।

Babar Azam Hilarious Moment (Pic Source-Twitter)
Babar Azam Hilarious Moment (Pic Source-Twitter)

प्राइम मिनिस्टर XI और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे वॉर्म-अप मुकाबले में बाबर आजम ने मजाकिया तरीके से शान मसूद के स्टेट ड्राइव को पकड़ने की कोशिश की जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। बता दें, इन दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी के दौरान शान मसूद ने बहुत ही अच्छा स्टेट ड्राइव खेल और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर खड़े बाबर आजम ने इस गेंद को पकड़ने की कोशिश की।

भले ही इस मैच में पाकिस्तान के दो विकेट जल्द गिर गए हो लेकिन तमाम पाकिस्तानी फैंस इस वीडियो को देखकर काफी खुश हुए। शान मसूद ने भी इस वॉर्म-अप मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और बाबर आजम के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की। बाबर आजम के साथ मिलकर शान मसूद ने तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की बेहतरीन साझेदारी की जिसके बाद बाबर आजम 88 गेंदों में 40 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।

नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए साउद शकील ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे लेकिन अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 41 रनों की विस्फोटक पारी खेली। यह वॉर्म-अप मुकाबला इसलिए खेला जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से पर्थ में तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है।

दोनों ही टीमें इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी

काफी समय से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट मैच अपने नाम नहीं किया है। हालांकि अब शान मसूद की कप्तानी में टीम टेस्ट सीरीज को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।

ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो हाल ही में उन्होंने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को हराया है और अब टेस्ट क्रिकेट में भी वो अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगी। वॉर्म-अप मैच की बात की जाए तो पहले दिन पाकिस्तान ने 300 रनों का आंकड़ा काफी अच्छी तरह से पूरा कर लिया है। टीम ने अभ्यास सत्र के दौरान भी काफी प्रेक्टिस की थी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए