बाबर आजम तब तक कप्तान बने रहेंगे जब तक वह खुद...- PCB चीफ नजम सेठी का हैरान करने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

बाबर आजम तब तक कप्तान बने रहेंगे जब तक वह खुद…- PCB चीफ नजम सेठी का हैरान करने वाला बयान

PCB चीफ नजम सेठी ने कहा कि बाबर आजम अगर कप्तानी छोड़ना चाहते हैं तो यह उनका फैसला होगा।

Babar Azam and Najam Sethi (photo source: twitter )
Babar Azam and Najam Sethi (photo source: twitter )

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कप्तानी को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल बाबर आजम को अफगानिस्तान के खिलाफ 25 मार्च से शुरू होने जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। बता दें इस सीरीज के लिए उनकी जगह शादाब खान को कप्तान बनाया गया है।

दरअसल खबर ऐसी भी बाहर आ रही है कि बाबर आजम अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान नहीं होंगे। वहीं इस मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बाबर आजम की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बाबर आजम अगर कप्तानी छोड़ना चाहते हैं तो यह उनका फैसला होगा-नजम सेठी 

PCB चीफ नजम सेठी ने कहा कि बाबर आजम अगर कप्तानी छोड़ना चाहते हैं तो यह उनका फैसला होगा। उन्होंने कहा कि, बाबर आजम की कप्तानी पर कोई खतरा नहीं है। बाबर आजम तब तक पाकिस्तान टीम के कप्तान बने रहेंगे जब तक कि वह खुद यह तय नहीं कर लेते कि वह किसी एक प्रारूप या तीनों प्रारूपों की कप्तानी छोड़ना चाहते हैं या वे सभी में कप्तान बने रहना चाहते हैं। यह पूरी तरह से उनका फैसला होगा।

इंडिया टुडे से बात करते हुए नजम सेठी ने कहा कि, पाकिस्तान ने सोमवार को इहसानुल्लाह, ज़मान खान और सैम अयूब सहित कई युवा खिलाड़ियों को टीम में चुना, जिन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने आगे कहा कि, मैं बाबर आजम का बहुत सम्मान करता हूं। वह हमारे स्टार खिलाड़ी हैं। मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ युवाओं को आजमाने के हमारे इस फैसले का समर्थन किया है।

वहीं चयनकर्ताओं ने बाबर आजम के अलावा आगामी सीरीज के लिए मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, फखर जमान और हारिस रऊफ को आराम दिया है। बता दें बाबर आजम वर्तमान में पीएसएल 2023 में पेशावर जाल्मी का नेतृत्व कर रहे हैं।

close whatsapp