'कोहली के सामने उनकी फिटनेस कुछ नहीं है..'- पूर्व पाक क्रिकेटर ने लगाई बाबर आजम की क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘कोहली के सामने उनकी फिटनेस कुछ नहीं है..’- पूर्व पाक क्रिकेटर ने लगाई बाबर आजम की क्लास

विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 75 शतक लगा चुके हैं।

Babar Azam Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Babar Azam Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। यह कहना गलत नहीं हैं कि जिस तरह की फिटनेस विराट कोहली की है, उस हिसाब से वह आने वाले 4-5 साल तक तीनों फॉर्मेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

विराट कोहली के फिटनेस लेवल को मैच करना किसी भी खिलाड़ी के लिए नामुमकिन है। इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने बाबर आजम और विराट कोहली के फिटनेस लेवल की तुलना पर बड़ा बयान दिया है।

बाबर आजम को फिटनेस पर काम करने की जरूरत है- अब्दुल रज्जाक

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली मॉर्डन-डे क्रिकेट के सबसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। विराट कोहली अपने करियर में अब तक 75 शतक लगा चुके हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि विराट कोहली जिस तरह से अपने फिटनेस को बनाए रखे हुए हैं, उसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि, वह सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

दूसरी तरफ बाबर आजम की बात करें तो वह तीनों फॉर्मेट में अपने आप को सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक से बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना को लेकर सवाल किया गया।

जिसका जवाब देते हुए अब्दुल रज्जाक ने टाइम्स ऑफ इंडिया पर कहा, ‘विराट एक उत्कृष्ट और शानदार खिलाड़ी है। सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपनी टीम को साथ लेकर चलते हैं। उनका इरादा हमेशा सकारात्मक होता है। वह अपने स्किल का बहुत अच्छे से उपयोग करते हैं। मुख्य बात यह है उनकी फिटनेस विश्वस्तरीय है और बाबर आजम की फिटनेस ठीक नहीं है।’

अब्दुल रज्जाक ने आगे कहा, ‘बाबर आजम को अपने फिटनेस पर काम करने की जरूरत है। बाबर पाकिस्तान के नंबर-1 खिलाड़ी है। चाहे कोई भी फॉर्मेट हो टेस्ट, वनडे और टी-20 वह लगातार शानदार खेल दिखा रहे हैं। हर टीम के पास उनके जैसा एक खिलाड़ी होता है। हमें उनकी तुलना करने की जरूरत नहीं है। यह पूछने जैसा कि कपिल देव और इमरान खान में कौन बेहतर है? ये तुलना अच्छी नहीं है।’

close whatsapp