पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिनेश कार्तिक के आलोचकों की लगाई जमकर क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिनेश कार्तिक के आलोचकों की लगाई जमकर क्लास

आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक की हुई है टीम इंडिया में वापसी।

Dinesh Karthik. (Photo Source: BCCI)
Dinesh Karthik. (Photo Source: BCCI)

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम में वापसी के बाद से सनसनी मचा दी है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी हुई है। हालांकि, कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने कार्तिक का नाम टीम में देखने के बाद बीसीसीआई के फैसले पर सवाल उठाया है।

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा कार्तिक को टीम में प्रमुख फिनिशर के रूप में चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे चाहते हैं कि विकेटकीपर-बल्लेबाज डेथ ओवरों में आए और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद करे। दूसरी ओर कुछ फैंस और पूर्व क्रिकेटरों को अभी भी उनकी क्षमताओं पर संदेह है। उनका मानना है कि टीम में दिनेश कार्तिक से भी अच्छे फिनिशर ऋषभ पंत हैं।

वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनिंदर सिंह का मानना है कि दिनेश कार्तिक को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को अपनी साफ राय बनानी होगी। हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से मनिंदर ने कहा कि, “यह एक नया प्रयोग है जो हम कर रहे हैं और विश्व कप में जाने से पहले कुछ प्रयोग करने में कुछ भी गलत नहीं है। अगर यह सफल हो जाता है तो हर कोई यह कहना शुरू कर देगा कि ‘क्या शानदार काम किया है।’

दिनेश कार्तिक की भूमिका पर बोले मनिंदर सिंह

टीम में दिनेश कार्तिक की वर्तमान भूमिका को देखते हुए, उनसे केवल टीम में फिनिशर की भूमिका निभाने की उम्मीद है। मनिंदर ने कहा कि वह सिर्फ अंत की ओर आने के बजाय कार्तिक को कुछ और ओवरों तक बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं।

मनिंदर ने आगे कहा कि, “इस बात में कोई शक नहीं कि सभी कोचों का अपना अलग-अलग प्लान होता है, इसके अलावा सभी कप्तानों की सोच भी एक जैसी नहीं होती। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि इस वक्त हमें भारतीय कोच, चयनकर्ता और कप्तान का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि दिनेश कार्तिक को ज्यादा से ज्यादा ओवर खेलने का वक्त मिले, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की सोच क्या है।”

close whatsapp