चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर के सबसे तेज शतक पर कही दिल को छू लेने वाली बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर के सबसे तेज शतक पर कही दिल को छू लेने वाली बात

चेतेश्वर पुजारा ने कहा भारत को WTC 2023 के फाइनल में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

Cheteshwar Pujara (Image Source: Getty Images)
Cheteshwar Pujara (Image Source: Getty Images)

भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 18 दिसंबर को चटोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की 188 रनों की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुजारा ने बांग्लादेश बनाम भारत पहले टेस्ट की पहली पारी में 90 रनों की अहम पारी खेली और फिर दूसरी पारी में अपना 19वां शतक लगाया, जिसके लिए उन्हें मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी चीज ने लोगों को आकर्षित किया, तो वो है उनकी तेज शतकीय पारी। आपको बता दें, चेतेश्वर पुजारा सबसे अधिक गेंदे खाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने चट्टोग्राम में सिर्फ 130 गेंदों पर भारत के लिए अपना सबसे तेज शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया।

चेतेश्वर पुजारा अपने सबसे तेज शतक लगा पाने पर है बेहद खुश

उन्होंने 130 गेंदों में 78.46 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 102 रनों की पारी खेली और इस दौरान 13 चौकें लगाए। हालांकि, दाएं-हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने कहा उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह चट्टोग्राम में शतक लगा पाएंगे। लेकिन उन्होंने अपनी 90 रनों की पारी को अधिक महत्वपूर्ण बताया, क्योंकि उस समय टीम इंडिया को रनों की जरूरत थी।

चेतेश्वर पुजारा ने पहले टेस्ट मैच के समापन के बाद कहा: “मेरे लिए यह शतक बहुत खास था। मुझे बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी कि मैं दूसरी पारी में शतक बना पाऊंगा। टी ब्रेक तक, मैं 50 के करीब पहुंच गया था, लेकिन मुझे नहीं लग रहा था कि मेरे पास तीन अंको के आंकड़े तक पहुंचने के लिए पर्याप्त समय है। लेकिन अंततः मैं शतक तक पहुंच गया; मैं कुछ शॉट्स ट्राई कर रहा हूं, जिनकी ट्रेनिंग ने मुझे इस मैच में मदद की। यह शतक बहुत खास था, लेकिन मेरे लिए मेरी पहली पारी ही बहुत ही स्पेशल थी, जहां मैं शतक से चूक गया था, लेकिन यह टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण पारी थी।”

चूंकि भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत के बाद WTC 2021-23 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, और वे फाइनल में जगह बनाने के लिए अपनी जीत की लय को आगे बढ़ाना चाहेंगे। जिस पर पुजारा ने कहा कि भारत को कड़ी मेहनत करनी होगी, और उम्मीद जताई कि वे WTC 2023 फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए 4 में से कम से कम 3 टेस्ट मैच जीत लेगें।

close whatsapp