ट्विटर प्रतिक्रियाएं: बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को स्लेज कर मोहम्मद सिराज खुद हुए आलोचना का शिकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्विटर प्रतिक्रियाएं: बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को स्लेज कर मोहम्मद सिराज खुद हुए आलोचना का शिकार

मोहम्मद सिराज बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन स्लेजिंग ही करते रह गए!

Mohammed Siraj (Image Source: BCCI)
Mohammed Siraj (Image Source: BCCI)

स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भले ही इस समय चट्टोग्राम में बांग्लादेश और भारत के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के चर्चे कम, बल्कि उनके आक्रामक व्यवहार और मैदानी शब्दों के हमले की ज्यादा चर्चा हो रही है।

दरअसल, बांग्लादेश बनाम भारत पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में मोहम्मद सिराज और लिटन दास के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। लेकिन भारत के तेज गेंदबाज का रवैया दूसरी पारी में और खतरनाक नजर आया, क्योंकि उन्होंने बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो और जाकिर हसन को स्लेज कर उकसाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह इसमें नाकामयाब रहे।

मोहम्मद सिराज फिलहाल गेंदबाजी प्रदर्शन से नहीं बल्कि स्लेजिंग कर सुर्खियां बटोर रहे हैं

आपको बता दें, सिराज ने बांग्लादेश की दूसरी पारी के 34वें ओवर में शान्तो को लगातार स्लेज करते हुए परेशान किया, लेकिन बल्लेबाज ने मुस्कुराते हुए भारतीय गेंदबाज को जवाब दिया, लेकिन फिर एक समय ऐसा आया जब वह खुद को रोक नहीं पाए। जिसके बाद उन दोनों के बीच कुछ शाब्दिक बहस हुई और यहां तक कि दोनों एक-दूसरे को गुर्राती हुई नजरों से देखते हुए भी नजर आए।

खैर, मोहम्मद सिराज यही नहीं रुके, बल्कि उन्होंने जाकिर हसन को अपना अगला शिकार बनाया। उन्होंने हसन को स्लेज कर डराने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने भारतीय गेंदबाज के साथ किसी भी प्रकार की बहस में उलझने से परहेज किया और उनसे मुख मोड़ लिया। इस बीच, सिराज को अपनी इस चाल से पहली पारी में सफलता मिली, जहां उन्होंने तीन विकेट चटकाएं, लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाज के बेवजह लाइन क्रॉस करने से फैंस बिलकुल खुश नहीं हैं।

मोहम्मद सिराज दूसरी पारी में लगातार स्लेज किए जा रहे हैं, लेकिन वह अब तक एक विकेट तक नहीं ले पाए हैं, जिसे देख फैंस ट्विटर पर उनके व्यवहार की जमकर आलोचना कर रहे हैं। आपको बता दें, बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अभी भी जीत के लिए 240 रनों की जरुरत है, जबकि उनके हाथ में अब केवल चार विकेट हैं।

यहां देखिए मोहम्मद सिराज के मौखिक हमले पर फैंस ने कैसे प्रतिक्रिया दी –

 

close whatsapp