BAN vs AFG आज का क्रिकेट Match Prediction - कौन जीतेगा Bangladesh (BAN) vs Afghanistan(AFG) के बीच का 2nd T20I मैच?

BAN vs AFG 2nd T20I, Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 16 जुलाई को खेला जाएगा।

BAN vs AFG (Photo Source: Twitter)
BAN vs AFG (Photo Source: Twitter)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त बांग्लादेश के दौरे पर है। जहां एकमात्र टेस्ट मैच में हार झेलने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान ने शानदार खेल दिखाया। अफगानिस्तान ने 2-1 से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद मेजबान बांग्लादेश टी-20 सीरीज अपने नाम करना चाहती है।

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बोर्ड पर लगाए थे, बांग्लादेश ने एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया। बांग्लादेश दूसरे टी-20 मैच में शानदार फॉर्म बरकरार रख सीरीज जीतना चाहेगी। वहीं अफगानिस्तान की टीम वापसी करना चाहेगी।

(BAN vs AFG) मैच जानकारी (Match Details):

मैच- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, दूसरा टी-20 मैच

दिन और समय- 16 जुलाई, शाम 5ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)

जगह- सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

लाइव स्ट्रीमिंग- फैनकोड एप और वेबसाइट

(BAN vs AFG)  पिच रिपोर्ट Pitch Report):

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच काफी ज्यादा धीमी है। 160 से अधिक का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा। टॉस जीतने वाले कप्तान को यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना चाहिए।

(BAN vs AFG)  बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Record):

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अब तक 10 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें बांग्लादेश ने 4 और अफगानिस्तान ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

(BAN vs AFG) बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान फुल स्क्वॉड (Full Squad):

बांग्लादेश (Bangladesh):

नजमुल हसन शान्तो, तौहीद हर्दोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), रोनी तालुकदार, अफीक हुसैन, शमीम हुसैन, मेहंदी हसन मिराज, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरीफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन,

अफगानिस्तान (Afghanistan):

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद शहजाद, इब्राहिम जादरान, हजरतुल्लाह जजई, सेदिकुल्लाह अटल, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), करीम जन्नत, निजात मसूद, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, वफादार मोमंद

(BAN vs AFG) बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:

बांग्लादेश (Bangladesh):

लिटन दास (विकेटकीपर), रोनी तालुकदार, नजमुल हसन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हर्दोय, शमीम होसैन, मेहंदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, नासुम अहमद, शोरीफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

अफगानिस्तान (Afghanistan):

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जन्नत, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, अजतमुल्लाह ओमरजई, फजलहक फारूकी

(BAN vs AFG) संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Performers):

संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

रहमानुल्लाह गुरबाज:

रहमानुल्लाह गुरबाज ने पिछले मैच में 11 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली थी। लेकिन दूसरे टी-20 मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज:

राशिद खान:

राशिद खान ने पिछले मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया था। दूसरे टी-20 मैच में कप्तान राशिद खान शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

(BAN vs AFG) कौन जीतेगा मैच-

अफगानिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच जीतते हुए नजर आएगी।

close whatsapp