BAN v IND: आगामी टेस्ट सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते दिखेंगे टीम इंडिया के ये 3 दिग्गज खिलाड़ी! - क्रिकट्रैकर हिंदी

BAN v IND: आगामी टेस्ट सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते दिखेंगे टीम इंडिया के ये 3 दिग्गज खिलाड़ी!

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से शुरू होगा।

Indian Test Team (Image Credit- Twitter)
Indian Test Team (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। वनडे सीरीज को 2-1 से हारने के बाद अब टीम इंडिया के सामने टेस्ट सीरीज को जीतने की चुनौती होगी। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चिटगांव में खेला जाएगा।

इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा अघूंठे में लगी चोट के कारण उपलब्ध नहीं है तो रोहित की जगह इस मैच में कप्तानी केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे। तो वहीं अनुभवी चेतेश्वर को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की तरफ से 3 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें शायद प्लेइंग इलेवन में जगह न मिले। तो कौन हैं ये खिलाड़ी आइए जानते हैं-

3) अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran)

चोटिल रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया में पहले टेस्ट मैच के लिए शामिल किए गए अभिमन्यु ईश्वरन भी उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका शायद ही मिले। क्योंकि भारतीय टीम में केएल राहुल और शुभमन गिल के रूप में दो मजबूत ओपनर दावेदार मौजूद हैं।

हालांकि अभिमन्यु ने 78 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.33 की शानदार औसत से 5576 रन बनाए हैं। लेकिन उनकी जगह टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट मैच खेल चुके, 23 साल के शुभमन गिल को वरीयता दी जा सकती है। क्योंकि उन्हें टीम के लिए खेलने का अनुभव भी है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक गाबा टेस्ट सीरीज में टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं।

इस वजह से गिल की दावेदारी मजबूत नजर आती है। लेकिन हाल में ही इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए बांग्लादेश ए के खिलाफ दो चार दिवसीय गैर आधिकारिक मुकाबलों में ईश्वरन ने लगातार शतक लगाए थे। हालांकि अगर रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करते हैं और पहले टेस्ट मैच में गिल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो शायद वह टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर पाए।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp