BAN v IND: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं चेतेश्वर पुजारा - क्रिकट्रैकर हिंदी

BAN v IND: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा 97 टेस्ट मैचों में 6984 रन बना चुके हैं। 

Cheteshwar Pujara and Don Bradman (Image Credit- Twitter)
Cheteshwar Pujara and Don Bradman (Image Credit- Twitter)

भारतीय टेस्ट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर डाॅन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। बता दें कि पुजारा द्वारा टेस्ट क्रिकेट में 12 रन बनाते ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज को पीछे छोड़ सकते हैं। पुजारा के नाम अभी 97 टेस्ट मैचों में 6984 रन दर्ज है।

भारतीय टेस्ट क्रिकेट का ये शानदार बल्लेबाज अभी बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। साथ ही आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों मे चेतेश्वर पुजारा का बल्ला जमकर बोला था, पहली पारी में उन्होंने 90 रन बनाए तो दूसरी पारी में पुजारा ने 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी और टीम इंडिया को 188 रनों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

दूसरे टेस्ट मैच में डाॅन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ सकते हैं पुजारा

तो वहीं अब भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 दिसंबर के बीच शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा। इस मैच में पुजारा की नजरें टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में डाॅन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने पर होंगी।

गौरतलब है कि इस मैच के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं है तो एक बार फिर केएल राहुल की सहायता के लिए पुजारा को उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालनी होगी। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे।

वहीं इस मैच के लिए टीम इंडिया शायद ही कोई चेंज करेगी क्योंक ये सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में भारत इस समय दूसरे स्थान पर बना हुआ है।

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी मैच रन सर्वाधिक स्कोर औसत
सचिन तेंदुलकर 200 15921 248* 53.78
राहुल द्रविड़ 163 13265 270 52.63
सुनील गवास्कर 125 10122 236* 51.12
VVS लक्ष्मण 134 8781 281 45.97
वीरेंद्र सहवाग 103 8503 319 49.43
विराट कोहली 103 8094 254* 49.35
सौरव गांगुली 113 7212 239 42.17
चेतेश्वर पुजारा 97 6984 206* 44.76
दिलीप वेंगसकर 116 6868 166 42.13
मोहम्मद अजरहरुदीन 99 6215 199 45.03

close whatsapp