शुभमन गिल के सामने बांग्ला टाइगर्स की बत्ती हुई गुल, जड़ डाला शानदार शतक - क्रिकट्रैकर हिंदी

शुभमन गिल के सामने बांग्ला टाइगर्स की बत्ती हुई गुल, जड़ डाला शानदार शतक

टेस्ट मैच में भारत बना चुका है मजबूत बढ़त।

Shubhman Gill
Shubhman Gill (Pic Source-Twitter)

बांग्लादेश और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में इस वक्त तीसरे दिन का खेल जारी है। तीसरे दिन भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया है। गिल ने टीम इंडिया की तरफ से दूसरी पारी में 152 गेंदों में 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

टेस्ट मुकाबले की बात विस्तार से करें तो कल के स्कोर 133/8 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश के शेष दो विकेट महज 17 रन ही और जोड़ पाए और उनकी पूरी पारी 150 पर सिमट गई। टीम ने सबसे पहले इबादत होसैन का विकेट गंवाया और उनको कुलदीप यादव ने आउट किया। इसी विकेट के साथ कुलदीप ने इस मैच में पांच विकेट हॉल भी पूरा किया। आखिरी विकेट के रूप में मेहदी हसन मिराज 25 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर चलते बने।

इसके बाद जब टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो यहां भी सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। गिल शुरुआत से ही अच्छे लय में दिखे लेकिन कप्तान केएल राहुल यहां भी फ्लॉप रहे। राहुल सिर्फ 23 रन बनाकर खालिद अहमद का शिकार बने। इसके बाद पुजारा और गिल के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई और इसी की वजह से अब टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना चुका है।

इस टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शंतो, जाकिर हसन, मुस्फिकर रहीम, यासिर अली, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नरुल हसन (विकेट कीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और एबादत हुसैन।

गिल के शतक के बाद फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

https://twitter.com/Sandesh169/status/1603680519384092672?s=20&t=eiBUs6UhMp06FNttrTjEXg

https://twitter.com/Master__Cricket/status/1603680449758232576?s=20&t=eiBUs6UhMp06FNttrTjEXg

https://twitter.com/CricketYard1/status/1603680402291687424?s=20&t=eiBUs6UhMp06FNttrTjEXg

https://twitter.com/Legspiner1/status/1603680365901516800?s=20&t=eiBUs6UhMp06FNttrTjEXg

close whatsapp