IND v BAN: विराट में तो गजब का डेडिकेशन है, मैच खत्म होते ही नेट्स में जमकर बहाया पसीना
रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने के ठीक बाद विराट कोहली प्रैक्टिस करते हुए नजर आए।
अद्यतन - Dec 18, 2022 5:33 pm

अगर हम दुनिया के कुछ फेमस फिटनेस फ्रीक एथलीटों का नाम लें तो उस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकटर विराट कोहली का नाम जरूर शामिल होगा। 34 साल का ये खिलाड़ी दिन प्रतिदिन अपनी खेल और फिटनेस को निखारने में लगा रहता है। वह अपने खेल को काफी गंभीरता से लेते हैं और इस बात की झलक बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद सबको एक बार फिर देखने को मिली है।
बता दें कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच का रिजल्ट फैंस को एक बार पांचवे दिन देखने को मिला है। वहीं इस जीत की जरूरत टीम इंडिया को वनडे सीरीज को 2-1 से गंवाने के बाद से थी। इस जीत के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास जरूर मजबूत हुआ होगा।
टेस्ट मैच खत्म होते ही नेट्स में नजर आए विराट
तो वहीं कोहली की बात करें तो पहले दो वनडे मैच में फेल होने के बाद तीसरे वनडे मैच में कोहली के बल्ले से एक बार फिर फैंस को शतक देखने को मिला था। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में वो कोई खास पारी नहीं खेल पाए थे और दूसरी पारी में 19 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
लेकिन जैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 188 रनों से जीता, इसके ठीक बाद किंग कोहली और रन मशीन के नाम मशहूर विराट कोहली नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए।
बता दें कि विराट कोहली के प्रैक्टिस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर रेव स्पोर्ट्स नाम के एक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। तो वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 से 26 दिसंबर के बीच शेर ए बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले कोहली का प्रैक्टस करना बहुत कुछ कह रहा है-
देखें विराट कोहली का वायरल वीडियो
.@imVkohli was seen batting in the nets just after the completion of the 1st test between @BCCI & @BCBtigers here at Chittagong.
Watch here 👇 how he has already started his preparations for the 2nd test.@AgeasFederal @debasissen @BoriaMajumdar @CricSubhayan #BANvIND #WTC23 pic.twitter.com/UthqZZ2gvU— RevSportz (@RevSportz) December 18, 2022