आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ बांग्लादेश स्क्वॉड का ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ बांग्लादेश स्क्वॉड का ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

अफीफ के अलावा, तनवीर इस्लाम और रेजौर रहमान राजा भी इस आगामी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

Shoriful Islam (photo source : twitter)
Shoriful Islam (photo source : twitter)

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच 27  मार्च से टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए बांग्लादेशी टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में कई खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है तो वहीं कई खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है।

शोरफुल इस्लाम की हुई बांग्लादेश स्क्वॉड में वापसी

बता दें स्टार ऑलराउंडर अफीफ हुसैन इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है। वहीं अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज जेकर अली और युवा लेग स्पिनर रिशद हुसैन को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। साथ ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम बांग्लादेश टीम में लौट आए हैं।

बता दें शोरिफुल इस्लाम इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेले गए श्रृंखला में टीम का हिस्सा नहीं थे। दरअसल शोरिफुल इस्लाम ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में भारत के खिलाफ टी20 खेला था। उसके बाद चोट के कारण बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 में सिर्फ तीन मैच ही खेल सके थे।

वहीं अफीफ के अलावा, तनवीर इस्लाम और रेजौर रहमान राजा भी इस आगामी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। बता दें तनवीर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20ई में डेब्यू किया, लेकिन वहां उन्हें सिर्फ दो ओवर ही गेंदबाजी करने का मौका मिला। हालांकि उन्होंने फिल साल्ट को शून्य पर आउट किया था।

वहीं रिशद हुसैन को बांग्लादेशी टीम ने इस सीरीज के लिए मौका दिया है लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने अब तक 14 टी-20 मैचों में केवल छह विकेट लिए हैं और बीपीएल 2023 में कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं किया है। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2022 में एक डोमेस्टिक फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में खेला था। बता दें शाकिब अल हसन की अगुआई वाली टीम 27 मार्च से 31 मार्च तक चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगी।

आयरलैंड सीरीज के लिए बांग्लादेश टी20 टीम:

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), रोनी तालुकदार, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हिरदॉय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसूम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, रिशद हुसैन, जाकर अली (सप्ताह)

close whatsapp