BAN vs SL: बांग्लादेशी टीम की बवाल फील्डिंग, चौका रोकने के लिए गेंद के पीछे भागे 5 खिलाड़ी, देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

BAN vs SL: बांग्लादेशी टीम की बवाल फील्डिंग, चौका रोकने के लिए गेंद के पीछे भागे 5 खिलाड़ी, देखें वीडियो

दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के बाद श्रीलंकाई टीम 455 रनों से आगे चल रही है।

Bangladesh Team (Photo Source: Fancode/X)
Bangladesh Team (Photo Source: Fancode/X)

BAN vs SL: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चटोग्राम में खेल रही है। श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में 531 रन बनाए, वहीं बांग्लादेश टीम पहली पारी में 178 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। तीसरे दिन के बाद श्रीलंकाई टीम 455 रनों से आगे चल रही है।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने फील्डिंग में अपना शानदार एफर्ट दिखाया है। टीम के लिए चौका रोकने के लिए 5 खिलाड़ी गेंद के पीछे दौड़ पड़े।

BAN vs SL: 5 फील्डर गेंद के पीछे भाग पड़े

श्रीलंका की दूसरी पारी का 21वां ओवर हसन महमुद डाल रहे थे, जिन्होंने दूसरी गेंद एक लेंथ गेंद डाली थी। प्रभात जयसूर्या ने square leg की तरफ खेला। जिसके बाद पॉइंट पर तैनात एक फील्डर और स्लिप पर तैनात 4 फील्डर चौका बचाने के लिए गेंद के पीछे दौड़ पड़े। लेकिन श्रीलंकाई टीम 2 रन ले पाने में कामयाब रही।

यहां देखें वो वीडियो-

पहली पारी में सिर्फ जाकिर हसन का चला था बल्ला

BAN vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में बांग्लादेशी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। जाकिर हसन ने 104 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 54 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। जिसके चलते ही टीम 178 के स्कोर पर पहुंच पाई थी। दूसरी पारी में डेब्यूडेंट हसन महमुद बांग्लादेश के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।

दूसरी पारी में हसन महमुद ने निशन मदुशंका (34), दिमुथ करूणारत्ने (4), धनंजय डी सिल्वा (1) और दिनेश चांदीमल (9) को आउट किया है। श्रीलंका ने तीसरे दिन के अंत तक 6 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करने के लिए दूसरी पारी में बल्ले से शानदार खेल दिखाना होगा।

 

close whatsapp