टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, स्टार क्रिकेटर हुआ पूरे टूर्नामेंट से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, स्टार क्रिकेटर हुआ पूरे टूर्नामेंट से बाहर

2 जून 2024 से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप

Bangladesh Cricket Team (Image Credit- Twitter X)
Bangladesh Cricket Team (Image Credit- Twitter X)

आगामी T20 World Cup 2024 के शुरू होने से पहले बांंग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि टूर्नामेंट से टीम के स्टार तेज गेंदबाज एबादत हुसैन (Ebadot Hossain) पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने इससे पहले उम्मीद जताई थी कि वह इस मल्टीनेशनल टूर्नामेंट से पहले ठीक हो जाएंगे।

हालांकि, इस बार यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 2 जून से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में एबादत हुसैन नहीं खेल पाएंगे। इसके साथ ही बांग्लादेश के टूर्नामेंट को पहली बार जीतने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है।

हुसैन आखिरी बार अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें उन्हें लीगामेंट की इंजरी हो गई थी। इस इंजरी के बाद एबादत हुसैन की एक सर्जरी हुई थी, लेकिन अब अपडेट आ रहा है कि क्रिकेटर टी20 वर्ल्ड कप से पहले ठीक नहीं हो पाएगा।

साथ ही हुसैन की इंजरी को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के चीफ फिजिशियन देबाशीष चौधरी ने क्रिकबज के हवाले से कहा, ऐसा कोई रास्ता नहीं है कि एबादत हुसैन टी20 वर्ल्ड कप से पहले वापसी कर सकते हैं, फिलहाल हम इसके बारे में सोच भी नहीं रहे हैं। इसे ठीक होने में 8 से 12 महीने लगते हैं, लेकिन फिर भी आपको कम से कम 10 महीने तो चाहिए। उनका (एबादत हुसैन) ऑपरेशन दिसंबर में हुआ था और कम से कम वह अक्टूबर में वापसी कर पाएंगे। हालांकि, कुछ समय पहले वह वापसी कर सकते हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले नहीं।

इंजरी से जूझ रही है बांग्लादेश क्रिकेट टीम

साथ ही आपको बता दें कि एबादत हुसैन की इंजरी के साथ इस समय बांग्लादेश क्रिकेट टीम दो और खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है। सौम्य सरकार और तैजुल इस्लाम काफी समय से टीम से बाहर हैं।

श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मैच के दौरान एक विज्ञापन बोर्ड से टकराने के बाद सौम्य चोटिल हो गए थे। वहीं श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के दौरान तैजुल को घुटने की इंजरी हो गई थी। दोनों ही खिलाड़ी इस समय रिकवर कर रहे हैं।

close whatsapp