बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

महमूदुल्लाह ने 50 मैचों में 33.49 की औसत से 2914 रन बनाए।

Mahmudullah. (Photo credit BCB/Twitter)
Mahmudullah. (Photo credit BCB/Twitter)

बांग्लादेश के टी-20 कप्तान महमूदुल्लाह ने टेस्ट क्रिकेट के संन्यास का ऐलान किया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने महमुदुल्लाह के 24 नवंबर को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बड़े फैसले की पुष्टि की। बांग्लादेशी टीम के लिए ये एक बड़ा झटका है क्योंकि टीम को 26 नवंबर से पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

महमूदुल्लाह के बारे में बात करें तो, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था और पहले ही अपनी टीम के सदस्यों को टेस्ट में अपने करियर को आगे नहीं बढ़ाने की जानकारी दी थी। उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 150 रनों की थी और उस मैच में उनकी टीम 220 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी।

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर महमूदुल्लाह ने क्या कहा ?

क्रिकबज के हवाले से महमूदुल्लाह ने कहा कि, “मैंने हमेशा ऊंचाई पर जाने के बारे में सोचा था और मेरा मानना है कि यह मेरे टेस्ट करियर को खत्म करने का सही समय है। जब मैं टेस्ट टीम में लौटा तो तब मेरा समर्थन करने के लिए मैं BCB अध्यक्ष का आभार व्यक्त करना चाहता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मैं अपने साथियों और सहयोगी स्टाफ को हमेशा मुझे प्रोत्साहित करने और मेरी क्षमता पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं। बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना एक बड़े सम्मान और सौभाग्य की बात है और मैं कई यादों को संजो कर रखूंगा।”

टी-20 और वनडे क्रिकेट खेलने को लेकर महमूदुल्लाह ने कहा कि, “हालांकि मैं टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं लेकिन वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलना जारी रखूंगा। व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपने देश के लिए बेस्ट देना जारी रखूंगा।”

2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने करने वाले महमूदुल्लाह ने 33.49 की औसत से 2914 रन बनाए। इस फॉर्मेट में उनके नाम पांच शतक दर्ज हैं। इसके साथ ही उन्होंने 43 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक सिर्फ एक बार 5 विकेट चटकाए हैं।

close whatsapp