न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बांग्लादेश ने किया अपनी टीम का ऐलान, इस बड़े खिलाड़ी को किया शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बांग्लादेश ने किया अपनी टीम का ऐलान, इस बड़े खिलाड़ी को किया शामिल

मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, नुरुल हसन और अमीनुल इस्लाम को किया गया टीम में शामिल।

Bangladesh Cricket Team. (Photo by Md Manik/SOPA Images/LightRocket via Getty Images)
Bangladesh Cricket Team. (Photo by Md Manik/SOPA Images/LightRocket via Getty Images)

न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 सितंबर से होने वाले पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश की टीम में उनके सबसे अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम की वापसी हुई है। मुशफिकुर रहीम ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कड़े कोविड नियमों को देखते हुए वो सीरीज छोड़ दी थी।

बांग्लादेश की टीम टी-20 वर्ल्ड कप की उन आठ टीमों में शामिल है जिन्हें इस मेगा इवेंट में सुपर-12 तक पहुंचने के लिए क्वालीफाइंग मैच खेलने होंगे। क्वालीफायर स्टेज में बांग्लादेश की टीम पापुआ न्यू गिनी, ओमान और स्कॉटलैंड से मैच खेलेगी। हालांकि, ये तय माना जा रहा है कि बांग्लादेश राउंड-1 में अपनी ग्रुप की शीर्ष टीमों में से रहेगी और सुपर-12 मैच खेलेगी।

बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए हाल फिलहाल में कई सीरीज खेली है। जिम्बाब्वे में तीन मैच खेलने के बाद बांग्लादेशी टीम ने घर पर ऑस्ट्रेलिया से पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली थी जिसमें उसने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था और टीम के खिलाड़ी इसी प्रदर्शन को न्यूजीलैंड सीरीज में भी दोहराना चाहेंगे।

अमीनुल इस्लाम, नूरुल हसन, लिटन दास को बांग्लादेश ने किया टीम में शामिल

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश की टीम काफी मजबूत दिख रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी टीम में वो सभी खिलाड़ी मौजूद हैं जो ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज में थे। उनके अलावा टीम में लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, नुरुल हसन और अमीनुल इस्लाम को टीम में शामिल किया गया है। लेग स्पिनर अमीनुल इस्लाम ने अब तक कुल 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए हैं।

यहां देखिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम:

महमूदुल्लाह (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, सौम्या सरकार, लिटन दास, मोसाद्देक हुसैन, अफिफ हुसैन, मोहम्मद नईम, नुरुल हसन, शमीम हुसैन, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, सैफुद्दीन, शोरफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम, मेहदी हसन, अमीनुल इस्लाम, नसुम अहमद

close whatsapp