World Cup 2023 के लिए बांग्लादेश ने स्क्वॉड का किया ऐलान, तमीम इकबाल को दिखाया गया बाहर का रास्ता - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023 के लिए बांग्लादेश ने स्क्वॉड का किया ऐलान, तमीम इकबाल को दिखाया गया बाहर का रास्ता

शाकिब अल हसन बांग्लादेश टीम की कप्तानी करेंगे और लिटन दास उपकप्तान होंगे।

Bangladesh Team (Pic Source-Twitter)
Bangladesh Team (Pic Source-Twitter)

बांग्लादेश ने आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल स्क्वॉड में शामिल नहीं है, जिसकी पहले से उम्मीद जताई जा रही थी। टीम की घोषणा से पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शाकिब अल हसन ने आधे-फिट खिलाड़ियों का चयन करने पर कप्तानी छोड़ने और टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने की चेतावनी दी।

ये भी दावा किया गया कि तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को सूचित किया था कि वह वह अपनी फिटनेस समस्याओं के कारण 5 से अधिक मैच नहीं खेल पाएंगे। अब तमीम इकबाल को टीम से बाहर कर दिया गया है।

बीसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा की और टूर्नामेंट के लिए टीम की जर्सी का अनावरण किया। शाकिब अल हसन बांग्लादेश टीम की कप्तानी करेंगे और लिटन दास उपकप्तान होंगे।

यहां देखें BCB द्वारा शेयर किया स्क्वॉड

तमीम इकबाल को नहीं मिली जगह

नजमुल शान्तो, तौहीद हृदोय, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नसुम अहमद, तंजीम साकिब, तंजीद इमाम पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे। वहीं बांग्लादेश टीम में मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह रियाद जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं।

महमुदुल्लाह को एशिया कप 2023 के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन हाल ही में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वापस शामिल किया गया था, जिसके बाद उन्हें विश्व कप के लिए चुना गया। हालांकि, टीम में तमीम इकबाल को फिटनेस समस्याओं के कारण नहीं चुना गया है।

बांग्लादेश का स्क्वॉड वर्ल्ड कप 2023 के लिए:

शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, .नसुम अहमद, मेहदी हसन, तंजीम साकिब, तंजीद हसन, महमूदुल्लाह रियाद

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए