तमीम और शाकिब के विवाद पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, कहा- यह धारावाहिक सीरियल.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

तमीम और शाकिब के विवाद पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, कहा- यह धारावाहिक सीरियल….

5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेला जाएगा वनडे वर्ल्ड कप 2023

Tamim Iqbal Shakib Al Hasan (Photo Source: X/Twitter)
Tamim Iqbal Shakib Al Hasan (Photo Source: X/Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बाकी रह गया है और टूर्नामेंट के शुरू होने से ठीक पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम में एक बड़ा विवाद पैदा हो गया है। यह सारा विवाद तब सामने आया जब वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज तमीम इक़बाल को स्क्वॉड से बाहर कर दिया। उसके बाद तमीम इकबाल ने शाकिब अल हसन और बोर्ड के अधिकारीयों को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए।

इस मामले पर कई पूर्व क्रिकेटर अपनी राय दे चुके हैं और अब भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चुटकी ली है। आकाश ने बांग्लादेश क्रिकेट में शुरू हुए इस विवाद की चर्चा करते हुए कहा कि, कोई भी टीम इस तरह से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत नहीं करना चाहती। तमीम-शाकिब विवाद को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा बयान दिया है।

तमीम इकबाल -शाकिब अल हसन विवाद पर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन और बांग्लादेश क्रिकेट की एक अलग कहानी चल रही है। बांग्लादेश क्रिकेट अपने आप में एक अलग कहानी है। इनकी कहानी एक धारावाहिक सीरियल जैसी है। एक खिलाड़ी कहता है, मैं नहीं खेलूंगा, फिर वो प्रधानमंत्री से मिलता है और कहता है कि ठीक है मैं देश के लिए खेलूंगा।

लेकिन फिर दोबारा वो कहता है कि मैं नहीं खेलूंगा। कप्तान बीच में आते हैं, और कहते हैं कि उन्हें नीचे बल्लेबाजी करनी चाहिए। खिलाड़ी कहता है कि मैं नहीं करूंगा। मतलब, क्या हो रहा है ये सब? ये दो सीनियर खिलाड़ी हैं। पहले मैंने सुना था कि ये दोनों अच्छे दोस्त थे, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं लगता।”

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “अब दोस्त, दोस्त ना रहा वाला गाना याद आ रहा है। तमीम इकबाल को टाटा बाय-बाय कह दिया गया है। वह इस टीम का हिस्सा नहीं है। शाकिब ने उन्हें स्वार्थी इंसान कहा है। उनके आपस का बवाल एक कहानी बन गई है। आप इस तरह से वर्ल्ड कप की शुरुआत नहीं करना चाहते हैं, लेकिन बांग्लादेश है, इनकी अलग कहानी होती है।”

यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023: जाने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का SWOT Analysis

close whatsapp