'जब मैं BPL देख रहा होता हूं तो कभी-कभी टीवी बंद कर देता हूं' बांग्लादेश के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघे ने दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘जब मैं BPL देख रहा होता हूं तो कभी-कभी टीवी बंद कर देता हूं’ बांग्लादेश के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघे ने दिया चौंकाने वाला बयान

बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में लोकल टैलेंट की भारी कमी है- हथुरुसिंघे

Chandika Hathurusinghe (Image Credit- Twitter X)
Chandika Hathurusinghe (Image Credit- Twitter X)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघे (Chandika Hathurusinghe) ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) को लेकर बड़ा बयान दिया है। हथुरुसिंघे ने कहा है कि जब कभी वे बीपीएल देखते हैं तो अक्सर वे टीवी बंद कर देते हैं।

साथ ही उनका कहना है कि टूर्नामेंट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में लोकल टैलेंट की भारी कमी है। पहले से सैटल हो चुके घरेलू खिलाड़ी समय-समय पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं, जिससे अनकैप्ड खिलाड़ियों को कोई मदद नहीं मिल रही है।

चंडिका हथुरुसिंघे ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग को लेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से हथुरुसिंघे ने कहा- हमारे (बांग्लादेश) पास सही टूर्नामेंट नहीं है। ये सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन जब मैं बांग्लादेश प्रीमियर लीग देख रहा होता हूं तो कभी-कभी टीवी बंद कर देता हूं। कुछ खिलाड़ी (आवश्यक) क्लास के भी नहीं हैं।

मुझे मौजूदा व्यवस्था से बड़ी दिक्कत है। आईसीसी को इसमें कदम उठाने की जरूरत है। कुछ नियम होने चाहिए। एक खिलाड़ी एक टूर्नामेंट खेल रहा है और फिर वह दूसरा टूर्नामेंट खेल रहा है। यह एक सर्कस की तरह हो गया है। खिलाड़ी अवसरों के बारे में बात करेंगे, लेकिन यह सही नहीं है। लोगों की दिलचस्पी खत्म हो जाएगी, मेरी दिलचस्पी भी खत्म हो गई है।

हथुरुसिंघे ने आगे कहा- मेरे पास एक तरीका है कि कि हमारे पास बीपीएल से पहले एक टूर्नामेंट है, लेकिन इस टूर्नामेंट में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी नहीं खेलते हैं, क्योंकि फ्रेंचाइजी ये नहीं चाहती, वे वही करती है जो उन्हें करना है। फिर आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि बांग्लादेश अन्य टीमों से हारेगी नहीं। इस समय मैं एक कठिन लड़ाई लड़ रहा हूं।

close whatsapp