बांग्लादेश ने किया एशिया कप 2023 स्क्वॉड का ऐलान, तंजीद हसन को पहली बार मिली टीम में जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश ने किया एशिया कप 2023 स्क्वॉड का ऐलान, तंजीद हसन को पहली बार मिली टीम में जगह

30 सितंबर से खेला जाएगा एशिया कप 2023

 

Bangladesh Cricket Team (Photo Source: Twitter)
Bangladesh Cricket Team (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश ने आगामी एशिया कप के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जो 30 अगस्त से मुल्तान (पाकिस्तान) में शुरू होने वाला है। 22 वर्षीय तंजीद हसन जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन उन्हें पहली बार बांग्लादेश की टीम में जगह मिली है। वह टीम में तमीम इकबाल की जगह लेंगे, जो फिलहाल पीठ की चोट के कारण बाहर हैं।

एशिया कप से ठीक पहले तमीम ने वनडे टीम के कप्तान का पद भी छोड़ दिया है। इसके बाद बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन ने इस बात की पुष्टि की है कि अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन आगामी दो प्रमुख टूर्नामेंट (एशिया कप & वर्ल्ड कप) में कप्तानी करेंगे।

वहीं अगर तंजीद हसन की बात करें तो उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए इमर्जिंग एशिया कप में तीन अर्धशतक लगाए हैं। वह टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक थे और इसलिए उन्हें एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के पिछले संस्करण में भी तंजीद हसन का प्रदर्शन शानदार रहा था और ऐसे में एशिया कप में टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।

महमुदुल्लाह भी हुए एशिया कप 2023 से बाहर

दूसरी ओर, शमीम हुसैन, महेदी हसन और नसुम अहमद की भी टीम में वापसी हुई है। रोनी तालुकदार, जिन्होंने बीपीएल के पिछले संस्करण में शानदार प्रदर्शन किया था वो और तैजुल इस्लाम टीम में जगह नहीं बना पाए।उन्होंने पिछले चार महीनों में केवल चार मैच खेले हैं।

इस बीच, अनुभवी बल्लेबाज महमुदल्लाह भी टीम में जगह बनाने में असफल रहे। उन्होंने आखिरी बार मार्च 2023 में बांग्ला टाइगर्स का प्रतिनिधित्व किया था और तब से वह बाहर हैं। आयरलैंड सीरीज के लिए टीम की घोषणा करते समय, सेलेक्टर्स ने कहा कि उन्होंने महमुदुल्लाह को आराम दिया गया है, लेकिन बाद में, उन्हें एशिया कप और अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली।

एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन , अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन,

 

close whatsapp