तमीम इकबाल ने दिया अपने फैंस को झटका, टी-20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास - क्रिकट्रैकर हिंदी

तमीम इकबाल ने दिया अपने फैंस को झटका, टी-20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास

तमीम ने फेसबुक पर लिखा है कि आज से मुझे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर समझा जाए।

Tamim Iqbal
Tamim Iqbal. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने शनिवार (16 जुलाई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के समापन के बाद अपने फैसले की पुष्टि की। तमीम इकबाल के नेतृत्व में बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज को 3-0 से जीतने में कामयाब रही।

33 वर्षीय तमीम ने इस साल जनवरी में बीसीबी के साथ सलाह-परामर्श करने के बाद T20I से ब्रेक लिया था और तब से वह बांग्लादेश के लिए एक भी टी-20 मैच नहीं खेले थे। हालांकि, उन्होंने इस दौरान क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक घरेलू टूर्नामेंट में भाग लिया। इस बीच, छह महीने के बाद भी T20I टीम में उनकी उपलब्धता को लेकर कुछ भी निश्चित नहीं था।

तमीम इकबाल भी बोर्ड के अधिकारियों द्वारा उनके T20I करियर के बारे में बयान देने से नाखुश थे। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। कुछ ही महीनों बाद टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और उससे पहले इस तरह से उनका संन्यास लेना निश्चित रूप से टीम के लिए बड़ा झटका है।

इस बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के खत्म होने के बाद तमीम इकबाल ने बांग्ला में पोस्ट करते हुए अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक छोटा संदेश लिखा, “मुझे आज से टी-20 अंतरराष्ट्रीय से रिटायर समझा जाए। सभी को धन्यवाद।”

T20I में तमीम इकबाल के आंकड़े

तमीम इकबाल ने 2007 में डेब्यू करने के बाद बांग्लादेश के लिए 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 24.08 की औसत और 117.2 के स्ट्राइक रेट से 1758 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने T20I में सात अर्द्धशतक और एक शतक भी लगाया। हालांकि तमीम ने अन्य फॉर्मेट में अपने भविष्य के बारे में ज्यादा संकेत नहीं दिए हैं, और ऐसा लगता है कि वह टेस्ट और वनडे में आगे भी खेलते रहेंगे। साल 2007 में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने मार्च 2020 में आखिरी टी-20 मैच खेला था।

close whatsapp