लिटिल मास्टर ने बांग्लादेश की हार का किया अच्छा खासा पोस्टमार्टम - क्रिकट्रैकर हिंदी

लिटिल मास्टर ने बांग्लादेश की हार का किया अच्छा खासा पोस्टमार्टम

बांग्लादेश ने स्मार्ट क्रिकेट खेलने के बजाय हर गेंद पर छक्के मारने को देखा: सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar. (Photo Source: Twitter)
Sunil Gavaskar. (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि जिस तरीके की शुरुआत बांग्लादेश टीम ने की थी वो उसका भरपूर फायदा नहीं उठा पाई और इसी वजह से भारत के खिलाफ मुकाबला हार गई।

बता दें, एक समय बांग्लादेश 7 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना चुकी थी लेकिन इसके बाद ही बारिश शुरू हो गई जिसकी वजह से मुकाबले को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। इसके बाद टीम को 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला। लिटन दास ने टीम की शुरुआत काफी आक्रामक तरीके से की और 27 गेंदों में 60 रन बनाए। हालांकि उनके रन आउट होने के बाद टीम अपने विकेट जल्द गंवाती रही और 5 रन से मैच हार गई।

आखिर में नुरुल हसन और तस्कीन अहमद ने बांग्लादेश को जिताने की भरपूर कोशिश की लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाए। अब गावस्कर ने बांग्लादेश की हार पर अपना पक्ष रखा है।

टीम ने सिर्फ छक्के मारने को देखा इसीलिए वो मैच हार गए: सुनील गावस्कर

इंडिया टुडे के मुताबिक सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘एक समय बांग्लादेश 7 ओवर में 66 रन बना चुकी थी जिसको देखकर यह कहा जा सकता है कि उनका रन रेट 9 के ऊपर था और 10 विकेट भी बचे हुए थे। फिर एकदम से जैसे ही टारगेट 33 रन कम हो गया वो हड़बड़ा गए। जब उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत फिर से की तब भी उनको उस ही रन रेट की दरकार थी।’

भारत के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, ‘बांग्लादेश ने स्मार्ट क्रिकेट खेलने के बजाय हर गेंद पर छक्के मारने को देखा। भारतीय गेंदबाजों ने चालाकी से गेंदबाज़ी की और उन्हें बड़े शॉट्स मारने से रोका। एक तरफ की बाउंड्री लंबी थी और इसी वजह से टीम के बल्लेबाज कैच आउट हो गए।

मैं यह कहूंगा कि भारत यह मैच जीता नहीं है बल्कि बांग्लादेश यह मैच हारा है। भारत ने आखिर तक अपनों पर भरोसा रखा लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाज हड़बड़ा गए और कई बड़े शॉट्स खेलने लगे। अगर उन्होंने स्मार्ट क्रिकेट खेला होता और एक या 2 रन लेने पर ज्यादा जोर दिया होता तो शायद वो लोग यह मैच जीत जाते।’