ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
‘भारत की हार ने मनोवैज्ञानिक आघात पहुंचाया है’- पाकिस्तान के Asia Cup से बाहर होने के बाद बोले Ramiz Raja
एशिया कप का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को खेला जाएगा।
अद्यतन - सितम्बर 15, 2023 6:45 अपराह्न

जारी एशिया कप सुपर फोर का 5वां मैच कल 14 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। बता दें कि कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मैच को श्रीलंका ने रोमांचक तरीके से 2 विकेट से जीतकर, टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। दूसरी ओर, इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप से बाहर हो गई।
तो वहीं इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान के हारने के बाद क्रिकेट जगत समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आलोचना की है। दूसरी ओर, अब इस क्रम में नया नाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Ramiz Raja) का जुड़ गया है।
Ramiz Raja ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि एशिया कप के इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम की हार के बाद रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मिली हार ने मनोवैज्ञानिक आघात पहुंचाया है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में इसका परिणाम दिखा। वे मैच के दौरान डरे हुए लग रहे थे और खेल को खत्म नहीं कर पाए।
रमीज ने आगे कहा- बाबर आजम समेत टाॅप ऑर्डर सतर्क रहे थे। लेकिन फखर जमां आजकल वाॅकिंग विकेट हैं। उनकी शारीरिक भाषा चौंकाने वाले लग रही है। स्लो पिच पर एक-दो पारी को छोड़कर, बाबर आजम भी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें कप्तान के तौर पर भी काम करने की जरूरत है।
तो वहीं अब पाकिस्तान का एशिया कप में सफर खत्म हो गया है और श्रीलंका उसे हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। साथ ही बता दें कि अब एशिया कप का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- सितंबर 15- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
cricket news in hindiTeam Indiaएशिया कपताजा क्रिकेट खबरपाकिस्तान क्रिकेट टीमरमीज रजाश्रीलंका बनाम पाकिस्तान
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो