Bangladesh vs Sri Lanka, 2nd ODI 2024 Match Preview: प्लेइंग इलेवन, हेड टू हेड, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए - क्रिकट्रैकर हिंदी

Bangladesh vs Sri Lanka, 2nd ODI 2024 Match Preview: प्लेइंग इलेवन, हेड टू हेड, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए

दोनों टीमों के बीच यह मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला जाएगा

Bangladesh vs Sri Lanka, 2nd ODI (Image Credit- Twitter X)
Bangladesh vs Sri Lanka, 2nd ODI (Image Credit- Twitter X)

श्रीलंका क्रिकेट टीम इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर है। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। बता दें कि सीरीज का पहला मैच 13 मार्च को खेला गया था, जिसमें मेजबान बांग्लादेश ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था।

तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को खेला जाएगा। बता दें कि जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में होने वाले इस मैच को जीतकर बांग्लादेश तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। आइए इस मैच की अन्य जानकारियों के बारे में जानते हैं, जैसे हेड टू हेड, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट आदि।

मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable Playing XI)

बांग्लादेश (BAN)

लिटन दास, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदौय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

श्रीलंका (SL)

पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षना, प्रमोद मदुशन, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमारा।

मैच के लिए पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

यहां पर अभी तक पांच वनडे मैच खेले गए है, जिसमें दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने कुल 3 बार जीत हासिल की है। पहली पारी में पिच का औसत स्कोर 225 रन है। तो वहीं मैदान पर कुल 288 रनों का हाईएस्ट स्कोर चेज किया है। कोई भी कप्तान टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है।

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका वनडे हेड टू हेड रिकाॅर्ड्स (BAN vs SL ODIs Head-to-Head Records)

कुल मैच खेले 55
बांग्लादेश ने जीते 11
श्रीलंका ने जीते 42
नो रिजल्ट 2
पहली बार भिड़े 2nd April 1986
आखिरी बार भिड़े March 13, 2024

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका दूसरे वनडे मैच की ब्राॅडकास्टिंग जानकारी (BAN vs SL 2nd ODI Broadcast details):

तारीख 15 मार्च, शुक्रवार
समय 02:00 PM (IST)
लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट
लाइव ब्राॅडकास्ट  –

close whatsapp