मेजबान बांग्लादेश ने बारिश बाधित मैच में जिंबाब्वे को पहले टी20 में दी करारी शिकस्त - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेजबान बांग्लादेश ने बारिश बाधित मैच में जिंबाब्वे को पहले टी20 में दी करारी शिकस्त

आज यानी 3 मई को चट्टोग्राम के जाहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जिंबाब्वे को बांग्लादेश ने 8 विकेट से हराया।

Bangladesh (Pic Source-X)
Bangladesh (Pic Source-X)

आज यानी 3 मई को चट्टोग्राम के जाहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जिंबाब्वे को बांग्लादेश ने 8 विकेट से हराया। इस मैच में बांग्लादेश की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम के बीच में अहम भूमिका निभाई। जिंबाब्वे के खिलाड़ी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे।

बता दें, जिंबाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 124 रन बनाए। टीम की ओर से Clive Madane ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 43 रन बनाए। Clive के अलावा वेलिंगटन ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 38 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। ब्रायन बेनेट ने 16 रनों का योगदान दिया जबकि जॉयलॉर्ड गुम्बी ने 17 रन बनाए।

इन चार बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। कप्तान सिकंदर रजा इस मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि मोहम्मद सैफुद्दीन ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। मेहदी हसन ने चार ओवर में 16 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किए।

बांग्लादेश ने जीता पहला टी20 मैच

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई और अनुभवी बल्लेबाज लिटन दास इस मैच में एक रन बनाकर आउट हो गए। लिटन दास का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी निराशाजनक रहा है। हालांकि इसके बाद कप्तान नजमुल हसन शान्तो और तंज़िद हसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 52 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। नजमुल हसन शान्तो ने जिंबाब्वे के खिलाफ 21 रन बनाए।

तंज़िद हसन ने जिंबाब्वे के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 67* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। तंज़िद हसन के अलावा Towhid Hridoy ने 18 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 33* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

इन दोनों ही बल्लेबाजों ने जिंबाब्वे के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। जिंबाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजुरबानी और Luke Jongwe ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 5 मैच की टी20 सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे है।

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए