iPhone गिफ्ट लेकर बुरी तरह फंसे नासिर हुसैन; ICC ने भ्रष्टाचार के लिए बांग्लादेश के ऑलराउंडर पर लगाया बैन - क्रिकट्रैकर हिंदी

iPhone गिफ्ट लेकर बुरी तरह फंसे नासिर हुसैन; ICC ने भ्रष्टाचार के लिए बांग्लादेश के ऑलराउंडर पर लगाया बैन

नासिर हुसैन ने बांग्लादेश के लिए 19 टेस्ट, 65 ODI और 31 T20I मैच खेले हैं।

Nasir Hossain. (Image Source: Getty Images)
Nasir Hossain. (Image Source: Getty Images)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) ने 16 जनवरी को बांग्लादेश के ऑलराउंडर नासिर हुसैन (Nasir Hossain) को 2020-21 अबू धाबी टी-10 लीग के दौरान अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के उल्लंघन के लिए दो साल के लिए खेल के सभी प्रारूपों से बैन कर दिया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) के इस कठोर फैसले के चलते अब नासिर हुसैन (Nasir Hossain) 7 अप्रैल 2025 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं कर सकते। नासिर हुसैन (Nasir Hossain) पुणे डेविल्स फ्रेंचाइजी से जुड़े आठ लोगों में से एक थे, जिन पर सितंबर 2023 में ICC द्वारा अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए गए थे।

Nasir Hossain पर ICC ने दो साल का प्रतिबंध लगाया

बांग्लादेश के ऑलराउंडर ने अपने खिलाफ लगाए गए तीन आरोपों को स्वीकार कर लिया है, जिसके लिए उन पर दो साल का बैन लगाया है, जिसमें से छह महीने निलंबित हैं। ICC की भ्रष्टाचार रोधी यूनिट के अनुसार, हुसैन के खिलाफ पहला आरोप यह था कि वह “नामित भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी को उस गिफ्ट के बारे में (बिना किसी अनावश्यक देरी के) बताने में विफल रहे, जो उन्हें दिया गया था और जिसकी कीमत US$750 से अधिक है, यानी वह एक नया iPhone 12 था।

यहां पढ़िए: IND vs AFG 2024: इंदौर के फेमस डांसिंग ट्रैफिक पुलिसकर्मी के फैन हैं रोहित शर्मा; इस बार खास अंदाज में पूरी की रणजीत सिंह की विश

दूसरा आरोप यह था कि नासिर हुसैन (Nasir Hossain) ICC के “नामित भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी को नए iPhone 12 के माध्यम से भ्रष्ट एक्टिविटी में शामिल होने के लिए प्राप्त अप्रोच या इनविटेशन की पूरी जानकारी देने में विफल रहे।”

ऐसा रहा नासिर हुसैन का करियर

आपको बता दें, नासिर हुसैन (Nasir Hossain) ने बांग्लादेश के लिए 19 टेस्ट, 65 ODI और 31 T20I मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जनवरी 2018 में खेला था, और मई 2023 तक घरेलू क्रिकेट भी खेल रहे थे। वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) समेत कई फ्रेंचाइजी लोगों में हिस्सा ले चुके हैं।

हुसैन ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए 19 टेस्ट मैचों में 1044 रन बनाए और 8 विकेट झटके, जबकि 65 वनडे मैच में 1281 रन बनाए और 24 विकेट लिए। वहीं उन्होंने 31 T20I मैचों में 370 रन बनाए और 7 विकेट चटकाए हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए