Naveen-ul-Haq को हर जगह नजर आ रहे हैं विराट कोहली, गेंदबाज भी बोला- बस करो यार... - क्रिकट्रैकर हिंदी

Naveen-ul-Haq को हर जगह नजर आ रहे हैं विराट कोहली, गेंदबाज भी बोला- बस करो यार…

Barbados Royals ने Naveen-ul-Haq की मजेदार रील वीडियो की शेयर।

Naveen-ul-Haq (Image Credit- Instagram)
Naveen-ul-Haq (Image Credit- Instagram)

IPL के दौरान Naveen-ul-Haq और विराट कोहली के बीच हुए झगड़े ने कई महीनों तक सुर्खियांं बटोरी थी, इस दौरान कोई नवीन की तरफ था तो कोई विराट की तरफ था। लेकिन वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दोनों के बीच दोस्ती भी हो गई थी, लेकिन अब Barbados Royals ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसने नवीन को विराट की याद दिला दी है।

खूब गालियां पड़ी थी Naveen-ul-Haq को

विराट कोहली से हुए झगड़े के बाद Naveen-ul-Haq को फैन्स ने काफी गालियां दी थी, इस खिलाड़ी ने अपने इंस्टाग्राम के कमेंट्स को अभी तक लिमिडेट कर रखा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी भारत में फैन्स नवीन को गालियां देने में लगे थे, तभी विराट ने सभी फैन्स को चुप होने का इशारा किया था और नवीन से दोस्ती करते हुए उनको गले लगा लिया था। जिसके बाद स्टेडियम का नजारा देखने लायक था और फैन्स ने जमकर शोर मचाया था।

Naveen-ul-Haq में फिर दिखा विराट कोहली का खौफ

*Barbados Royals ने Naveen-ul-Haq की मजेदार रील वीडियो की शेयर
*जहां इस वीडियो में नवीन को विराट कोहली से जुड़ी चीजें दिखाई जा रही थी।
*विराट के वीडियो से लेकर जर्सी नंबर तक, नवीन को वहीं दिखाया गया।
*जिसपर नवीन ने कहा- बस करो यार, अब तो कुछ नया तलाश करो।

Barbados Royals ने ये वीडियो शेयर किया है Naveen-ul-Haq का

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Barbados Royals (@barbadosroyals)

कुछ ऐसे हुई थी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दोस्ती

गंभीर से भी विराट का हुआ कनेक्शन अच्छा

IPL में नवीन के साथ हुई लड़ाई के बाद विराट गौतम गंभीर से भी उलझ गए थे, जिसके बाद मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों ने इन दोनों को अलग किया था। लेकिन फिर इस साल IPL में गंभीर ने आकर विराट को गले लगा लिया था, जिसके बाद दोनों के बीच सारा विवाद खत्म हो गया था। वहीं अब गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं, तब से उनकी विराट के साथ दोस्ती और भी पक्की हो गई है। लंका दौरे पर दोनों काफी हंसी मजाक करते हुए नजर आए थे और वो वीडियो भी काफी वायरल हुए थे।

close whatsapp