अगर चोटें आड़े न आए तो…: एलिस्टेयर कुक ने जो रूट को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
जो रूट ने एलिस्टेयर कुक की इस उपलब्धि की बराबरी की।
अद्यतन - जून 7, 2022 5:03 अपराह्न

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सर्वकालिक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने जो रूट की तारीफ करते हुए कहा कि केवल चोटें ही दिग्गज बल्लेबाज को उनके रिकॉर्ड को तोड़ने से रोक सकती है।
जो रूट ने 5 जून को टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ पूर्व टेस्ट कप्तान एलिस्टेयर कुक के साथ संयुक्त रूप से यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि लॉर्ड्स में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 115* रनों की पारी खेल हासिल की।
आपको बता दें, एलिस्टेयर कुक ने साल 2006 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और साल 2018 में संन्यास लेने से पहले पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड के लिए 161 मैचों में 33 शतकों की मदद से 12472 रन बनाए, और खेल से इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं।
एलिस्टेयर कुक ने की जो रूट की तारीफ
वहीं दूसरी ओर, जो रूट ने साल 2012 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक उनके खाते में 10015 रन हैं। वह कुक के 33 शतकों की बराबरी करने के लिए केवल आठ शतक पीछे हैं। संयोग से, रूट और कुक दोनों से 31 साल और 157 दिनों की उम्र में 10,000 टेस्ट रनों के आंकड़े को पूरा किया।
एलिस्टेयर कुक ने बीबीसी स्पोर्ट पर कहा: “केविन पीटरसन सबसे अविश्वसनीय पारी खेलने का दम रखते थे, लेकिन अगर खेल के तीनों प्रारूपों की बात करे तो जो रूट सबसे पूर्ण बल्लेबाज है। रूट की लगातार रन बनने की क्षमता अविश्वसनीय है। वह स्पिन के बहुत अच्छे खिलाड़ी है। मुझे लगता है अगर चोटें उसका रास्ता ना रोकें तो वह केवल मेरा रिकॉर्ड ही नहीं, बल्कि बहुत आगे जाने वाला है।”
पूर्व कप्तान ने आगे बताया: “मैंने कभी नहीं कहा होगा कि मैं 33 साल की उम्र में संन्यास ले लूंगा, लेकिन मैंने जो मानसिक तनाव महसूस किया उसने मुझे यह मुश्किल फैसला लेने के मजबूर किया। हालांकि, मैं यह नहीं कहूंगा कि जो रूट के लिए लंबे समय तक खेलना आसान होगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि दबाव उस पर गहरा प्रभाव डालेगा, वह ऐसी परिस्थतियों से बाहर निकल सकता है।”