SRH टीम की धाकड़ जीत के बाद, बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सब कुछ छोड़ किया एक 'खास' कॉल - क्रिकट्रैकर हिंदी

SRH टीम की धाकड़ जीत के बाद, बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सब कुछ छोड़ किया एक ‘खास’ कॉल

SRH की तरफ से ट्रेविस हेड ने नाबाद 89 और अभिषेक ने नाबाद 75 रन बनाए थे।

Abhishek Sharma (Photo Source: X/Twitter)
Abhishek Sharma (Photo Source: X/Twitter)

इस समय हर कोई LSG बनाम SRH के बीच हुए मैच की बात कर रहा है, जहां ये मैच किसी वीडियो गेम की तरह हैदराबाद टीम ने खत्म कर दिया। जहांं इस दौरान ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा टारगेट का पीछा करते हुए सिर्फ चौके और छक्कों में डील कर रहे थे, जिसके बाद आसानी से हैदराबाद टीम ने जीत की कहानी लिख डाली।

हुआ क्या था इस मैच?

वहीं SRH के खिलाफ LSG टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, इस दौरान केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने 165 रन बनाए थे। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी पैट की टीम ने मैच के नाम पर मजाक किया, जहां इस टीम ने टारगेट को 9.4 ओवर में हासिल कर तेजी से मैच खत्म कर दिया और ये इस दौरान हैदराबाद टीम ने 10 विकेट से जीत अपने नाम की।

अभिषेक शर्मा ने SRH की जीत के बाद किया ‘खास’ कॉल

*SRH की तरफ से ट्रेविस हेड ने नाबाद 89 और अभिषेक ने नाबाद 75 रन बनाए थे।
*मैच खत्म होने के बाद अभिषेक शर्मा की एक तस्वीर हो रही है काफी ज्यादा वायरल।
*इस वायरल हुई तस्वीर में अभिषेक किसी से कॉल पर बात करते हुए आ रहे हैं नजर।
*शायद अभिषेक शर्मा अपने परिवार के सदस्य से कर रहे थे कॉल पर मैच को लेकर बात।

SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की ये तस्वीरें हुई वायरल

Abhishek Sharma (Photo Source: X/Twitter)
Abhishek Sharma (Photo Source: X/Twitter)

मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल की लगी क्लास

वहीं ऐसी हार के बाद से LSG टीम के खिलाड़ी हद से ज्यादा निराश और हताश थे, मैच खत्म होने के बाद आई कुछ तस्वीरों और वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा दी थी। दरअसल, LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका मैच खत्म होते ही कप्तान केएल राहुल को लताड़ लगाने लगे, इस दौरान संजीव गोयनका ने राहुल को काफी कुछ सुनाया और राहुल सफाई भी देते हुए नजर आए। लेकिन ये सब देख फैन्स काफी ज्यादा ही गुस्सा हो गए और अब संजीव गोयनका को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

राहुल की ये तस्वीर आई मैच के बाद सामने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

close whatsapp