ईशान किशन-रोहित शर्मा के बीच है All Is Well, लेकिन हिटमैन और पांड्या नहीं दिखे साथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

ईशान किशन-रोहित शर्मा के बीच है All Is Well, लेकिन हिटमैन और पांड्या नहीं दिखे साथ

MI टीम के फोटोशूट के बीच से एक वीडियो किया गया है सोशल मीडिया पर पोस्ट।

Ishan, Rohit And Hardik (Image Credit- Instagram)
Ishan, Rohit And Hardik (Image Credit- Instagram)

हाल के दिनों में ईशान किशन, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या काफी ज्यादा खबरों में रहे हैं, वहीं अब ये तीनों ही खिलाड़ी मुंबई की टीम से IPL साथ में खेलने वाले हैं। इस बीच MI टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें ये खिलाड़ी साथ में नजर आ रहे हैं लेकिन इस दौरान कुछ अजीब भी देखने को मिला है।

रोहित शर्मा ने ईशान किशन का बिना नाम लिए कसा था तंज

इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर रोहित शर्मा ने बयान दिया था, हिटमैन ने कहा था कि जिसमें टेस्ट क्रिकेट खेलने की भूख है उसे ही हम मौके देंगे और जिसमें भूख नहीं है वो साफ दिखता है। रोहित ने सीधे तौर पर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर ये तंज कसा था और ये बयान काफी वायरल भी हुआ था।

ईशान किशन से की रोहित शर्मा ने दोस्ती, लेकिन हार्दिक से बनाई दूरी

*MI टीम के फोटोशूट के बीच से एक वीडियो किया गया है सोशल मीडिया पर पोस्ट।
*जहां इस दौरान ईशान किशन के साथ नजर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, दिखे काफी खुश।
*तो MI के नए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आए नजर।
*लेकिन इस दौरान किसी भी फ्रेम में रोहित और हार्दिक पांड्या नहीं आए साथ में नजर।

इस वीडियो में रोहित शर्मा और ईशान किशन नजर आ रहे हैं साथ में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

टीम की नई जर्सी में नजर आए MI के सभी प्रमुख खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

हार्दिक के लिए आसान नहीं होगी MI की कप्तानी

IPL में हार्दिक ने लगातार 2 सीजन बतौर कप्तान खेले हैं , इस दौरान उन्होंने लीग नई टीम गुजरात की कप्तानी की थी। इस दौरान टीम एक बार खिताब जीती और दूसरी बार फाइनल में हार गई, जिसके बाद पांड्या ने मुंबई टीम का हाथ थाम लिया। अब हार्दिक MI टीम की कप्तानी करेंगे रोहित की जगह, लेकिन 5 बार खिताब जीतने वाली टीम की कप्तानी करना हार्दिक के बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी और उन्हें हर खिलाड़ी को साथ में लेकर चलना होगा जो बहुत मुश्किल काम है।

close whatsapp