बल्लेबाज केएल राहुल को आज तो बल्ला चलाना ही होगा किसी भी हाल में!
आज बांग्लादेश के खिलाफ राहुल को करनी होगी शानदार बल्लेबाजी।
अद्यतन - नवम्बर 2, 2022 11:48 पूर्वाह्न

इस टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाज केएल राहुल ने काफी निराश किया है, रोहित की टीम ने कुल 3 मैच खेले हैं और इन तीनों ही मैचों में कमाल लाजवाब राहुल का प्रदर्शन पूरी तरह फ्लॉप रहा है। वहीं आज टीम इंडिया का इस वर्ल्ड कप में चौथा मैच है और आज इस बल्लेबाज को अपना दम दिखाना ही होगा।
बल्लेबाज केएल राहुल को दिया विराट कोहली ने काफी ज्ञान
कल टीम इंडिया ने एडिलेड में इंडोर अभ्यास किया था, इस दौरान एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जहां इस वीडियो में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने काफी देर तक बल्लेबाज केएल राहुल को समझाया था बल्लेबाजी को लेकर।
इरफान पठान ने भी दी केएल को लेकर अपनी राय
आज तो रन बनाने ही होंगे बल्लेबाज केएल राहुल को
*साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के खिलाफ राहुल ने बनाए थे 9-9 रन।
*पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाज केएल राहुल ने बनाए थे सिर्फ 4 रन।
*आज बांग्लादेश के खिलाफ राहुल को करनी होगी शानदार बल्लेबाजी।
*अगर आज भी फेल हुए राहुल, तो फिर हो सकती है उनकी टीम से छुट्टी।
बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर क्या बोले कोच द्रविड़?
आज टीम इंडिया को सिर्फ जीतना ही होगा
टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज शानदार तरीके से किया था, जहां टीम ने लगातार 2 मैच अपने नाम किए थे। वहीं अफ्रीका के खिलाफ टीम हार गई थी, ऐसे में टीम को आज बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी और साथ ही रोहित की टीम बांग्ला टीम को हल्के में लेने की सोचेगी भी नहीं।