नवंबर 16- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

नवंबर 16- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. CWC 2023: डेरिल मिचेल ने IND vs NZ सेमीफाइनल में तोड़ा ब्रेंडन मैकुलम का ऐतिहासिक वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। (पढ़ें पूरी खबर)

2. मैच के बाद भी Cramps के दर्द से परेशान दिखे विराट कोहली, अनुष्का भाभी की मदद से उतरे सीढ़ियां

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को करारी मात देते हुए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली, इस दौरान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी जीत के हीरो रहे। वहीं मुंबई में हुए इस मैच के दौरान गर्मी के कारण कई बल्लेबाजों को Cramps ने काफी परेशान किया, जहां इस लिस्ट में विराट का नाम भी शामिल था।(पढ़ें पूरी खबर)

3. CWC 2023: न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर मायूस है केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ दिल तोड़ देने वाली हार के बाद एक बार फिर अपने जेस्चर से सभी का दिल जीत लिया है। आपको बता दें, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने केन विलियमसन (Kane Williamson) की अगुआई में पिछले 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन फिर उन्हें बॉउंड्री काउंट रूल के चलते इंग्लैंड से ट्रॉफी गंवानी पड़ी थी। (पढ़ें पूरी खबर)

4. SA vs AUS: टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला… जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ICC ODI World Cup 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को ईडन-गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने 9 मैच में 7 जीत और 14 अंकों के साथ ग्रुप स्टेज को दूसरे स्थान पर खत्म किया। ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैच में 7 जीत और 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाई थी। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. Rohit Sharma की पारी के दौरान हर्षा भोगले ने लिया ‘वडा-पाव’ का नाम

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रनों से जीत दर्ज की। टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनने से बस एक कदम दूर है। सोशल मीडिया पर फैंस भारत के जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया में एक और चीज काफी ज्यादा ट्रेंड हो रही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पारी के दौरान कमेंटटेटर हर्षा भोगले ने वडा-पाव शब्द का उपयोग किया था, जिस पर फैंस प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6. बेशुमार शौहरत हासिल करने के बाद भी जमीन से जुड़े हैं MS Dhoni

इंटरनेशनल क्रिकेट से साल 2020 में संन्यास लेने के बाद भी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) काफी ज्यादा प्रसिद्ध व्यक्ति हैं। रिटायरमेंट के बाद भी उनकी फैन फाॅलोइंग में कोई भी कमी नहीं आई है। तो वहीं अपने फैंस को इंगेज रखने के लिए पिछले कुछ समय से धोनी सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं। दूसरी ओर, धोनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह उत्तराखंड के Lwali गांव में नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7. World Cup 2023:- नरेंद्र मोदी ने मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की तारीफ की

न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। यह चौथी बार होगा जब भारतीय टीम ODI वर्ल्ड कप का फ़ाइनल खेलेगी। टीम इंडिया की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का रहा, जिन्होंने अकेले इस मैच में 7 विकेट अपने नाम किए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी को देख पूरी दुनिया उनकी दीवानी हो गई है। फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स तक हर कोई उनकी तारीफ करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में वहीं, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल से टीम इंडिया को जीत की बधाई देने के साथ-साथ शमी की खासतौर पर प्रशंसा की। (पढ़ें पूरी खबर)

8. फाइनल में पहुंचा भारत तो बौखलाया यह पाकिस्तानी खिलाड़ी.. Rohit Sharma पर टॉस में धोखाधड़ी का लगाया आरोप

न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने पूरे 12 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है। कीवियों के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 397 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड 48.5 ओवरों में 327 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 70 रनों से जीत दर्ज की। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है, टूर्नामेंट से बाहर होने का गम पाकिस्तानी अब तक पचा नहीं पा रहे हैं, और लगातार टीम इंडिया को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

9. SA vs AUS 2nd Semi-Final: हेजलवुड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को दिलाई दूसरी सफलता

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज 16 नवंबर, गुरूवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, जो उनके लिए अभी तक सही साबित नहीं हुआ है। बता दें कि मैच में टीम ने पावरप्ले के अंदर ही अपने शीर्षक्रम के दोनों बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान तेंबा बावुमा (0) के आउट होने के बाद इनफाॅर्म क्विंटन डिकाॅक बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

10. कल विराट कोहली के शतक ने बटोरी थी सुर्खियां, आज अनुष्का की इंस्टा स्टोरी ने लगाई आग

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के मैदान पर विराट ने अपना 50वां वनडे शतक लगाया था, इस दौरान स्टेडियम में उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी। वहीं शतक लगाने के बाद कपल ने एक-दूसरे को फ्लाइंग किस भी दी था, जिसके वीडियो काफी वायरल हुए थे। वहीं अब अनुष्का शर्मा की इंस्टा स्टोरी काफी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने कोहली की पारी को लेकर काफी कुछ लिखा है। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए