फाइनल में पहुंचा भारत तो बौखलाया यह पाकिस्तानी खिलाड़ी.. Rohit Sharma पर टॉस में धोखाधड़ी का लगाया आरोप - क्रिकट्रैकर हिंदी

फाइनल में पहुंचा भारत तो बौखलाया यह पाकिस्तानी खिलाड़ी.. Rohit Sharma पर टॉस में धोखाधड़ी का लगाया आरोप

न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने पूरे 12 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है

Sikander Bakht Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)
Sikander Bakht Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)

Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने पूरे 12 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है। कीवियों के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 397 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड 48.5 ओवरों में 327 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 70 रनों से जीत दर्ज की।

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है, टूर्नामेंट से बाहर होने का गम पाकिस्तानी अब तक पचा नहीं पा रहे हैं, और लगातार टीम इंडिया को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सिकंदर बख्त ने अब भारतीय टीम पर टॉस में धांधली करने का आरोप लगा दिया है।

सिकंदर बख्त ने Rohit Sharma पर लगाए आरोप

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सिकंदर बख्त का कहना है कि भारतीय टीम टॉस में धोखाधड़ी कर रही है। एक टीवी चैनल पर डिबेट प्रोग्राम का हिस्सा बने सिकंदर बख्त का कहते हैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब भी टॉस का सिक्का फेंकते है तो बहुत दूर फेंकते हैं और विपक्षी टीम का कप्तान जाकर चेक भी नहीं करता है कि जो कॉल किया गया है वह सही या गलत। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सिकंदर बख्त के ऐसा कहने के बाद टॉस से जुड़े कुछ क्लिप दिखाए गए, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से टॉस का सिक्का दूर गिरता हुआ नजर आ रहा है।

यहां देखें सिकंदर बख्त का वो वीडियो-

यह भी पढ़े- बाबर आजम के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद, PCB ने इन दो खिलाड़ियों को सौंपी टेस्ट और टी-20 की कमान

पाकिस्तान क्रिकेट में आया है भूचाल

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान 9 में से सिर्फ 4 ही मुकाबले जीत पाई। टीम ने टूर्नामेंट को पांचवें स्थान पर खत्म किया। वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पहले गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरी चयनसमिति को बर्खास्त कर दिया। फिर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया। पाकिस्तान बोर्ड ने शान मसूद को टेस्ट और शाहीन अफरीदी को टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी है।

 

 

close whatsapp