बाबर आजम के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद, PCB ने इन दो खिलाड़ियों को सौंपी टेस्ट और टी-20 की कमान - क्रिकट्रैकर हिंदी

बाबर आजम के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद, PCB ने इन दो खिलाड़ियों को सौंपी टेस्ट और टी-20 की कमान

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।

Pakistan Cricket Team. (Image Source: Getty Images)
Pakistan Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

हाल में ही भारत में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने स्वदेश लौटने के बाद, टीम की तीनों फाॅर्मेट से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि बाबर तीनों फाॅर्मेट में करीब चार साल से कप्तानी कर रहे थे।

दूसरी ओर, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बाबर आजम के इस्तीफा देने के बाद टीम की लीडरशिप में बड़ा परिवर्तन किया है। बता दें कि बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान मध्यक्रम के बल्लेबाज शान मसूद और टी-20 क्रिकेट में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी नेशनल टीम का नेतृत्व करेंगे।

देखें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का यह ट्वीट

दूसरी ओर, पाकिस्तान सुपर लीग में कप्तानी का अनुभव रखने वाले शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टी-20 का नया कप्तान बना जाने के बाद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए रिएक्शन दिया है। अफरीदी ने लिखा-

बाबर आजम आपके नेतृत्व में सच्चा टीम वर्क और भाईचारा देखना सौभाग्य की बात है। टीम में यूनिटी और एक ग्रुप के तौर पर सफलता हासिल करने के लिए आपकी लीडरशिप काबिलेतारीफ है। मैं आपको और बल्लेबाजी के रिकाॅर्ड तोड़ते देखने के लिए इंतजार कर रहा हूं।

देखें शाहीन अफरीदी का यह ट्वीट

https://twitter.com/iShaheenAfridi/status/1724808810181853251

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में बन सकते हैं ये खास रिकाॅर्ड

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए