अचानक काउंटी क्रिकेट छोड़ भागे पृथ्वी शॉ, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप लोग - क्रिकट्रैकर हिंदी

अचानक काउंटी क्रिकेट छोड़ भागे पृथ्वी शॉ, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप लोग

Northamptonshire टीम से काउंटी वनडे कप खेल रहे थे शॉ।

Prithvi Shaw (Photo Source: Twitter)
Prithvi Shaw (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे थे, जहां सफेद गेंद के खिलाफ ये खिलाड़ी रनों के पहाड़ खड़े कर रहा था। लेकिन अब अचानक शॉ वनडे कप में आपको खेलते नजर नहीं आएंगे, वहीं उनके ना खेलने की वजह आपका दिल तोड़ देगी।

अश्विन ने हाल ही में शॉ को लेकर दिया था बयान

पृथ्वी शॉ इस साल टीम इंडिया में जरूर चुने गए थे, लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला था और अब स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने इस खिलाड़ी को लेकर बयान साझा किया है। अश्विन ने कहा कि शॉ ने अपने जीवन में काफी उतार और चढ़ाव देखे हैं और अभी जैसा प्रदर्शन ये युवा खिलाड़ी कर रहा है उसे देखकर मैं काफी खुश हूं।

पृथ्वी शॉ Northamptonshire टीम छोड़कर भाग गए

*Northamptonshire टीम से काउंटी वनडे कप खेल रहे थे शॉ।
*लेकिन आगे के मुकाबलों के लिए पृथ्वी शॉ नहीं होंगे टीम का हिस्सा।
*घुटने में लगी चोट के कारण वनडे कप से बाहर हुए बल्लेबाज शॉ।
*वहीं अब लंदन में डॉक्टर के पास जाएगा ये युवा बल्लेबाज।

इंग्लैंड में पृथ्वी शॉ की जमकर हुई थी तारीफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

वनडे कप में कैसा रहा था इस बल्लेबाज का प्रदर्शन?

Northamptonshire से खेलते हुए शुरूआती मुकाबलों में शॉ बुरी तरह फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद उनकी हर जगह आलोचना हो रही थी। लेकिन पृथ्वी ने सभी को अपने बल्ले से जवाब दिया, जहां उन्होंने पहले दोहरा शतक जड़ा और फिर शानदार नाबाद शतक जड़ दिया। शॉ ने पहले समरसेट के खिलाफ 244 रन बनाए थे, उसके बाद डरहम के खिलाफ 125 रन नाबाद बनाए थे। दूसरी ओर शुरूआत में शॉ के घुटने में लगी चोट मामूली बताई जा रही थी, लेकिन बाद में गंभीर हो गई और उन्हें इस टूर्नामेंट को बीच में छोड़ना पड़ा गया। फिलहाल ये बल्लेबाज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बना हुआ है इस सीजन, पृथ्वी ने 429 रन बनाए हैं 4 मैचों में।

एक नजर धमाकेदार बल्लेबाजी पर भी

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

 

close whatsapp