अब तो टीम मैनेजमेंट को भी सूर्यकुमार यादव के ऊपर विश्वास नहीं रहा: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब तो टीम मैनेजमेंट को भी सूर्यकुमार यादव के ऊपर विश्वास नहीं रहा: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

चेन्नई के एम.ए. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से मात देकर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

Suryakumar Yadav and Wasim Jaffer (Pic Source-Twitter)
Suryakumar Yadav and Wasim Jaffer (Pic Source-Twitter)

चेन्नई के एम.ए. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से मात देकर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस पूरी सीरीज में काफी निराशाजनक रही।

बता दें, सबसे बुरा हाल सूर्यकुमार यादव का रहा जो इस वनडे सीरीज में तीनों ही मुकाबलों में पहली गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। तीसरे वनडे की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव ने नंबर 7 पर आकर बल्लेबाजी की जिसको देख तमाम लोग हैरान रह गए। अब इसी को लेकर पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने अपना पक्ष रखा है।

ESPNक्रिकइंफो से बात करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि, ‘ मैंने प्रीव्यू में कहा था कि सूर्यकुमार यादव को नंबर 5 पर बल्लेबाजी कराना सबसे सही रहेगा। नंबर 7 पर उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेजा गया जिसको देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि टीम मैनेजमेंट को भी उनके ऊपर ज्यादा भरोसा नहीं है। इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी काफी गिर जाता है।

मुझे ऐसा कोई भी खिलाड़ी याद नहीं है जो वनडे सीरीज में तीनों ही मुकाबलों में पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गया हो और वो टी-20 का नंबर एक बल्लेबाज हो। नंबर 11 पर भी कोई बल्लेबाज लगातार तीन मुकाबलों में गोल्डन डक में आउट नहीं हुआ। यह सच में काफी हैरान कर देने वाली बात थी लेकिन मैं उनके साथ पूरी तरह से खड़ा हूं। साथ ही मैं यह भी कहना चाहूंगा कि अक्षर पटेल का रनआउट मुकाबले का टर्निंग प्वाइंट था। स्टीव स्मिथ ने काफी अच्छी फील्डिंग की और गेंद को पकड़ा। एगर ने एक ही ओवर में 2 विकेट झटके जिसकी वजह से भारत बैकफुट पर आ गया।’

विराट कोहली के आउट होने को लेकर भी वसीम जाफर ने अपना पक्ष रखा

इस मैच में विराट कोहली ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली हालांकि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर ने काफी बेहतरीन गेंद पर उनको अपना शिकार बनाया।

इसी को लेकर वसीम जाफर ने कहा आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि इस विकेट पर एश्टन एगर ने काफी अच्छी गेंद फेंकी और भारतीय बल्लेबाजों ने भी उन्हें काफी सम्मान दिया। मुझे लगता है कि भारत को उनके पूरे 10 ओवर खेल लेने चाहिए थे। कोहली ने यही गलती की कि उन्होंने एक ही शॉट को दो बार खेलने की कोशिश की।

जिस जगह पर कोहली का विकेट गिरा वो मुकाबले का बहुत ही निर्णायक समय था। उसके बाद सूर्यकुमार यादव का भी विकेट ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने काफी अच्छी तरह से झटका।’

close whatsapp