बैजबॉल क्रिकेट को लेकर नासिर हुसैन का बड़ा सुझाव, कहा अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल के खिलाफ…… - क्रिकट्रैकर हिंदी

बैजबॉल क्रिकेट को लेकर नासिर हुसैन का बड़ा सुझाव, कहा अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल के खिलाफ……

नासिर हुसैन ने कहा कि, इंग्लैंड के पास विकल्प हैं, यह बैजबॉल का अगला टेस्ट है, फिर वे न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान के खिलाफ भी यही मेथड अपनाए।

NASSER HUSSAIN
Nasser Hussain (Photo by Stu Forster/Getty Images)

दरअसल जब से बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम ने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में इंग्लैंड की कमान संभाली है, उन्होंने राष्ट्रीय टीम का स्वरूप पूरी तरह से बदल दिया है। उनके नेतृत्व में, इंग्लैंड की टीम अधिक आक्रामक रही है और 18 में से 14 टेस्ट मैच जीते भी हैं। हाल ही में हुई एशेज सीरीज 2023 में भी उन्होंने 2-0 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और इससे पता चलता है कि इस समय उनकी मानसिकता किस तरह की है।

वहीं इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के बाद से, इंग्लैंड के कप्तान से जब पूछा गया कि क्या उनका ‘बैज़बॉल’ भारत के खिलाफ काम करेगा। तब बेन स्टोक्स ने जवाब देते हुए कहा कि इस सवाल का जवाब तो वक्त ही देगा। वहीं दूसरी ओर, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उनका कहना है कि, भारत के खिलाफ सीरीज दिलचस्प होगी क्योंकि मेहमान टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ एक ही तरह की क्रिकेट खेलना आसान नहीं होगा।

हर कोई जानता है कि भारत टेस्ट मैच क्रिकेट में सबसे कड़ी चुनौतियों में से एक है- नासिर हुसैन

बता दें ICC को दिए इंटरव्यू में नासिर हुसैन ने कहा कि, इंग्लैंड के पास विकल्प हैं। यह बैजबॉल का अगला टेस्ट है। दरअसल उन्हें लगा बैजबॉल एक पक्ष के खिलाफ काम करेगा और फिर वे दूसरे पक्ष की ओर चले गए। फिर वे न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान के खिलाफ भी यही मेथड अपनाए।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, लेकिन अगली चुनौती भारत है और हर कोई जानता है कि भारत टेस्ट मैच क्रिकेट में सबसे कड़ी चुनौतियों में से एक है। यह स्पिन के खिलाफ बैजबॉल है। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के खिलाफ बैजबॉल और अधिक दिलचस्प होने वाला है।

नासिर हुसैन ने आगे कहा कि, उम्मीद है जैक लीच टीम में जल्द वापस आएंगे और रेहान अहमद एक बहुत अच्छे दूसरे स्पिनर हैं, जैसा कि हमने पाकिस्तान में भी देखा था। जोश टंग ने वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की है। ओली रॉबिन्सन बहुत ही कुशल गेंदबाज हैं। लेकिन दुर्भाग्य से, ओली स्टोन चोटिल हो गए हैं और जोफ्रा आर्चर भी घायल हैं। ऐसे में आपको भारत में भी उस अतिरिक्त गति की आवश्यकता है। ऐसे में इंग्लैंड को गस एटकिंसन मिल गए हैं जिसके बारे में बहुत सारी अच्छी बातें कही जा रही हैं।

यहां पढ़ें: रियान पराग ने अपने IPL सिलेक्शन पर दिया आलोचकों को करारा जवाब, कहा- लोगों को लगता है कि मेरे पास कुछ कनेक्शन और………..

close whatsapp