भारत इंग्लैंड

इंग्लैंड टीम और उनके बैजबॉल अप्रोच को लेकर जहीर खान ने दिया हैरान करने वाला बयान

25 जनवरी से खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच।

Zaheer Khan. (Photo Source: Twitter)
Zaheer Khan. (Photo Source: Twitter)

JioCinema पर ‘इनसाइडर्स प्रीव्यू भारत बनाम इंग्लैंड’ नामक एक विशेष शो में, जहीर खान, पार्थिव पटेल और प्रज्ञान ओझा ने आगामी सीरीज को लेकर एक अहम जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि फैंस आगे की रोमांचक टूर्नामेंट से क्या उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के दृष्टिकोण पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बैजबॉल, पिचों और टॉस के महत्व को लेकर भी अपनी राय साझा की।

1) इस सीरीज में दोनों टीमें क्या अप्रोच रखेगी?

जहीर खान: आजकल आप अक्सर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होते नहीं देखते हैं। बैजबॉल  फोकस में रहेगा और हम देखेंगे कि क्या इंग्लैंड का दृष्टिकोण वैसा ही रहेगा। हम जिस तरह की पिचों पर खेलेंगे वह भी निश्चित रूप से चर्चा का एक अन्य मुद्दा होगा। लेकिन दोनों टीमें अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए बेताब होंगी।

2) बैजबॉल काफी सफल रहा है लेकिन भारत में अभी तक उसका टेस्ट नहीं हुआ है

प्रज्ञान ओझा: बैजबॉल में निडर क्रिकेट खेलना होता है और इंग्लैंड इस रणनीति का उपयोग करके मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने की कोशिश करता है। भारत में बैजबॉल को क्रियान्वित करना मुश्किल होगा क्योंकि भारतीय स्पिनरों या फिर जसप्रीत बुमराह और अन्य तेज गेंदबाजों को खेलना आसान नहीं होगा।

3) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए भारत इस सीरीज में किस अप्रोच के साथ उतरेगा?

पार्थिव पटेल: मुझे लगता है कि भारतीय टीम 5-0 का लक्ष्य रखेगी. मुझे लगता है कि WTC स्टैंडिंग में टॉप पर पहुंचने के लिए उन्हें 4-0 से जीत की जरूरत है। पिछले चक्र पर नजर डालें तो भारत ने विदेशों में कई टेस्ट जीते हैं। मुझे नहीं लगता कि भारत को अपना दृष्टिकोण बदलने की जरूरत है। यह मेहमान टीमें हैं जिन्हें अलग-अलग रणनीतियों के साथ आना होगा। देखने वाली बात यह होगी कि बैजबॉल यहां काम करेगा या नहीं। अगर गेंद स्पिन करती है, तो मुझे नहीं लगता कि यह यहां काम करेगा क्योंकि भारत के पास क्वालिटी स्पिनर्स हैं जिसमें अश्विन, जडेजा, अक्षर और कुलदीप शामिल हैं।

4) पाकिस्तान को 3-0 से हराने के बाद इंग्लैंड इस सीरीज में किस कॉन्फिडेंस के साथ उतरेगा?

प्रज्ञान ओझा: मुझे लगता है कि इंग्लैंड ने जो रणनीति अपनाई है उससे वह काफी आश्वस्त होंगे। लेकिन उन्हें एक बैकअप योजना की जरूरत है. क्योंकि हालात वैसे नहीं होंगे जैसे पाकिस्तान में थे. विकेट थोड़े बेहतर थे और बल्लेबाजों के अनुकूल थे। यहां परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल होंगी। इसलिए वे इससे कैसे निपटते हैं यह बहुत महत्वपूर्ण होगा। पहले टेस्ट में उनका प्रदर्शन सीरीज की दिशा तय करेगा।

5) इस सीरीज में किस तरह की पिचें देखने को मिलेगी?

पार्थिव पटेल: मुझे लगता है कि हर मैदान का अपना अलग करैक्टर होगा। हम हैदराबाद और विजाग में भी ऐसे ही ट्रैक देख सकते हैं। राजकोट में, अगर वे एक अच्छा विकेट तैयार करते हैं, तो हम बहुत सारे रन बनते देख सकते हैं। उनके तेज गेंदबाजों को धर्मशाला में कुछ मदद मिलने की उम्मीद हो सकती है। टॉस जीतना भी उनके लिए अहम होगा। अगर वे टॉस हार गए तो उनके लिए वापसी करना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: ‘टेस्ट मैचों में उचित वेतन के बिना खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी क्रिकेट…..’: जेसन होल्डर

close whatsapp