BBL 2023-24: खराब पिच की वजह से मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉरचर्स के बीच मैच हुआ रद्द - क्रिकट्रैकर हिंदी

BBL 2023-24: खराब पिच की वजह से मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉरचर्स के बीच मैच हुआ रद्द

बिग बैश लीग 2023-24 का चौथा मुकाबला खराब पिच की वजह से रद्द कर दिया गया है।

BBL 2023-24 (Pic Source-Twitter)
BBL 2023-24 (Pic Source-Twitter)

बिग बैश लीग 2023-24 का चौथा मुकाबला खराब पिच की वजह से रद्द कर दिया गया है। बता दें, यह शानदार मुकाबला पर्थ स्कॉरचर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच जिलोंग के साइमंड स्टेडियम में खेला गया था।

इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस पूरे मैच में सिर्फ 6.5 ओवर्स ही फेंके गए थे जिसमें पर्थ स्कॉरचर्स ने 2 विकेट खोकर 30 रन बनाए। पहली गेंद से ही यह पिच बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही थी क्योंकि इसमें काफी उछाल देखने को मिल रहा था। दोनों ही टीमों ने यह फैसला लिया कि अब मैच नहीं खेला जाएगा और इसे रद्द कर दिया जाए जिससे दोनों टीमों के खिलाड़ियों को चोट ना लगे और वो पूरी तरह से फिट रहे।

बता दें, पर्थ स्कॉरचर्स के बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने जैसे ही विल सदरलैंड की एक गेंद खेली उसको देखकर ही वो हैरान रह गए। ऐसा देखा जा सकता था कि जैसे ही गेंद पिच पर गिर रही है वैसे ही वो काफी उछाल के साथ विकेटकीपर के पास जा रही है। जब मैच रुका हुआ था तब मेलबर्न रेनेगेड्स के अनुभवी खिलाड़ी एरोन फिंच ने इस पिच को लेकर खुलासा किया।

एरोन फिंच ने पिच का दौरा करते हुए कहा कि, ‘बीच-बीच में काफी गड्ढे नजर आ रहे हैं और गेंद यही पर गिर के काफी उछल रही है और मुझे लगता है कि जोश इंग्लिस को भी गेंद ऐसे ही लगी थी। ऐसी पिच में गेंद किसी भी बल्लेबाज के शरीर और सर पर लग सकती है। यहां का मौसम भी इतना अच्छा नहीं है और मुझे नहीं लगता कि इतनी जल्दी यह पिच ठीक होगी।’

यह रही वीडियो:

मैच की बात की जाए तो मेलबर्न टीम के गेंदबाजों ने यहां शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन पिच यहां की बहुत ही खराब थी। यह इस संस्करण का पर्थ स्कॉचर्स का पहला मैच था जबकि मेलबॉर्न रेनेगेड्स का यह इस सीजन दूसरा मैच था।

मेलबॉर्न रेनेगेड्स को बिग बैश लीग 2023-24 के अपने पहले मैच में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल यह मैच खराब पिच की वजह से रद्द किया जा चुका है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?