बीबीएल 2022-23: मैथ्यू शॉर्ट की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत एडिलेड स्ट्राइकर्स ने BBL12 में दर्ज की लगातार तीसरी जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीबीएल 2022-23: मैथ्यू शॉर्ट की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत एडिलेड स्ट्राइकर्स ने BBL12 में दर्ज की लगातार तीसरी जीत

मैथ्यू शॉर्ट को उनकी मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Adelaide Strikers are unbeaten in BBL 12 so far (Image Source: BBL Twitter)
Adelaide Strikers are unbeaten in BBL 12 so far (Image Source: BBL Twitter)

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 दिसंबर को एडिलेड में खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) के जारी 12वें सीजन के नौवें मैच में सिडनी थंडर को छह विकेट से मात देकर इस टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। आपको बता दें, एडिलेड स्ट्राइकर्स जारी बीबीएल 2022-23 में पहले ही अपने पहले दो मैच जीत चुकी थी, और अब सिडनी थंडर को उनकी लगातार तीसरी हार थमाकर अंकतालिका में शीर्ष पर अपने स्थान को और मजबूत किया।

अगर मैच की बात करे, तो सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और एलेक्स हेल्स की 50 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी और ओलिवर डेविस की 30 गेंदों में 42 रनों की सराहनीय पारी के बदौलत 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं, हेनरी थॉर्नटन (2/18) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (2/27) ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए दो-दो विकेट चटकाएं, जबकि राशिद खान को एक सफलता मिली।

मैथ्यू शॉर्ट ने बल्ले के साथ मचाई धूम

जीत के लिए 151 रनों का पीछा करते हुए गुरिंदर संधू ने जैक वेदराल्ड को सिर्फ 7 रनों पर आउट कर एडिलेड स्ट्राइकर्स को पहला झटका दिया। लेकिन फिर मैथ्यू शॉर्ट और क्रिस लिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 83 रनों की साझेदारी कर एडिलेड स्ट्राइकर्स की पारी को पटरी पर ले आए। एक तरफ जहां मैथ्यू शॉर्ट ने 44 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली, वहीं क्रिस लिन ने 26 गेंदों में 28 रन बनाए।

अंत में एडम होज ने 20 गेंदों में नाबाद 28 रनों की पारी खेली और एडिलेड स्ट्राइकर्स को 19वें ओवर में ही सिडनी थंडर के खिलाफ 6 विकेट की जीत दिला दी। आपको बता दें, नाथन मैकएंड्रयू ने सिडनी थंडर के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए, जबकि गुरिंदर संधू के हाथ एक सफलता लगी। मैथ्यू शॉर्ट को उनकी मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अपनी शानदार पारी के दौरान पांच छक्के और तीन चौकें लगाए थे।

हालांकि, एडिलेड की पिच पर 150 रन थोड़े कम थे, लेकिन सिडनी थंडर के गेंदबाज इस बीबीएल 2022-23 मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स के बल्लेबाजों के खिलाफ प्रभाव डालने में विफल रहे, नतीजन उन्हें जारी टूर्नामेंट में तीसरी शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं, एडिलेड स्ट्राइकर्स का जारी BBL 12 में विजय रथ लगातार आगे बढ़ रहा है।

सिडनी थंडर के खिलाफ एडिलेड स्ट्राइकर्स की जीत पर कुछ इस तरह रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

 

close whatsapp