BBL 2022-23: ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज बल्लेबाजों ने मुकाबले के दौरान एक दूसरे को कहे अपशब्द, आप भी देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

BBL 2022-23: ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज बल्लेबाजों ने मुकाबले के दौरान एक दूसरे को कहे अपशब्द, आप भी देखें वीडियो

आज यानी 15 जनवरी को होबार्ट में खेले गए बिग बैश लीग के 42वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेनस ने सिडनी थंडर को 5 विकेट से मात दी।

David Warner and Mathew Wade (Pic Source-Twitter)
David Warner and Mathew Wade (Pic Source-Twitter)

आज यानी 15 जनवरी को होबार्ट में खेले गए बिग बैश लीग के 42वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेनस ने सिडनी थंडर को 5 विकेट से मात दी। होबार्ट की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने 41 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 76 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली।

बता दें, डेविड वार्नर इस शानदार टूर्नामेंट में सिडनी थंडर की ओर से खेल रहे हैं जबकि मैथ्यू वेड होबार्ट हरिकेनस के कप्तान है। यह भिड़ंत होबार्ट की पारी के 10वें ओवर के बाद देखी गई। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान मैथ्यू वेड और सिडनी थंडर के कप्तान क्रिस ग्रीन के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। हालांकि यह भिड़ंत ज्यादा बड़ी नहीं रही।

इसके बाद वार्नर ने आकर मैथ्यू वेड से बहस शुरू कर दी। हालांकि मुकाबले के बाद वेड ने ग्रीन और वार्नर दोनों से हाथ मिलाए और सिडनी थंडर के कप्तान से अलग से बातचीत भी की।

ये रही वीडियो:

मुकाबले के बाद ग्रीन और वेड ने इंटरव्यू भी दिया और दोनों को काफी हंसते हुए भी देखा गया।

वेड ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि हम ठीक हैं, मैं उन्हें मार नहीं सकता, यह मेरा ही गुस्सा था।’

इसके बाद ग्रीन ने बताया कि, ‘ सब ठीक है। हमें मालूम था कि हमने इस अच्छे विकेट में बहुत ही कम स्कोर बनाया है और मैदान पर हम दोनों तगड़े प्रतिद्वंदी हैं और हम यह नहीं चाहते कि हमारी टीम हारे। हम बस एक छोटी सी बात पर बहस करने लगे थे।’

सिडनी थंडर के कप्तान ने आगे कहा कि, ‘किसी ने कुछ ज्यादा नहीं कहा, मैदान पर हम दोनों जबरदस्त मुकाबला खेल रहे हैं और यह नहीं चाहते कि हमारी टीम हारे। इस समय टूर्नामेंट बहुत ही महत्वपूर्ण जगह पर है और जैसे थंडर के लिए मैं सोच रहा हूं वैसा ही वेड अपनी टीम के लिए सोचते हैं।

मेरे लिए यह कोई बवाल कर देने वाली बात नहीं है। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था आप अगर इसको खोदते रहेंगे तो आपको कुछ नहीं मिलेगा। हम दोनों को एक दूसरे से कोई भी परेशानी नहीं है, यह बस हमारा क्रिकेट के प्रति जुनून है। अब मैच खत्म हो चुका है और हम पहले से काफी बेहतर हैं।’

अंक तालिका की बात की जाए तो होबार्ट हरिकेनस ने अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 में जीत और 5 में हार का सामना किया है। वो 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं सिडनी थंडर ने 11 मुकाबलों में 5 में जीत और 6 में हार दर्ज की है। वो इस समय 10 अंकों के साथ अंक तालिका में छठवें स्थान पर है।

close whatsapp