BBL: पर्थ स्कॉरचर्स को लगा एक और तगड़ा झटका, टायमल मिल्स ने टूर्नामेंट से अपना नाम लिया वापस - क्रिकट्रैकर हिंदी

BBL: पर्थ स्कॉरचर्स को लगा एक और तगड़ा झटका, टायमल मिल्स ने टूर्नामेंट से अपना नाम लिया वापस

13 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL) की शुरुआत हो चुकी है।

Tymal Mills (Pic Source-Twitter)
Tymal Mills (Pic Source-Twitter)

13 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL) की शुरुआत हो चुकी है। पहले मुकाबले में सिडनी थंडर्स (ST) ने मेलबर्न स्टार्स (MS) को 1 विकेट से मात दी। अब दूसरा मुकाबला आज यानी 14 दिसंबर को सिडनी सिक्सर्स (SS) और एडिलेड स्ट्राइकर्स (AS) के बीच में खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट की शुरुआत में ही पर्थ स्कॉरचर्स (PS) को तगड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज टायमल मिल्स ने परिवार में इमरजेंसी की वजह से अपने आप को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। वो इस टूर्नामेंट में अपनी फ्रेंचाइजी की ओर से एक मुकाबला भी नहीं खेलेंगे।

पर्थ स्कॉरचर्स भी उनके विकल्प के लिए खिलाड़ी को ढूंढ रही है। बता दें, इस महीने की शुरुआत में सलामी बल्लेबाज फिलिप्स सॉल्ट भी कंधे की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। यही नहीं बेहतरीन बल्लेबाज लॉरी इवांस भी डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने पिछले सत्र के फाइनल में कमाल की बल्लेबाजी की थी। इसी वजह से उन्हें भी फ्रेंचाइजी से बाहर होना पड़ा। अब मिल्स के जाने से पर्थ को एक और बड़ा झटका लगा है।

पर्थ स्कॉरचर्स ने अपने बयान में कहा कि, ‘क्लब मिल्स के फैसले का पूरा समर्थन करता है और हम यही दुआ करते हैं कि उनका परिवार जिस भी परेशानी से गुजर रहा है उससे वो जल्द से जल्द बाहर निकले। पर्थ भी उनकी जगह एक शानदार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को ढूंढ रहा है।

मिचेल मार्श भी इस सत्र में पर्थ स्कॉरचर्स की ओर से खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे

बता दें, पर्थ स्कॉरचर्स के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक मिचेल मार्श ने हाल ही में अपने टखने की सर्जरी करवाई है और इसी वजह से वो भी इस सत्र में फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। पिछले हफ्ते यह खुलासा हुआ कि इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट ओपनर एडम लिथ फिलिप्स सॉल्ट की जगह दल में लेंगे वहीं फाफ डू प्लेसिस इवांस की जगह टीम में होंगे।

हालांकि यह दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट के पहले हाफ के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज स्टीफन एसकिनाजी ने भी पर्थ टीम का हाथ थामा है। अब सिर्फ मिल्स का विकल्प बचा है।

close whatsapp