बीबीएल 2022-23: मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए बड़ी खुशखबरी, शॉन मार्श ने वापसी को लेकर दिए बड़े संकेत - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीबीएल 2022-23: मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए बड़ी खुशखबरी, शॉन मार्श ने वापसी को लेकर दिए बड़े संकेत

शॉन मार्श पिंडली की चोट के चलते मेलबर्न रेनेगेड्स के शुरूआती तीन BBL 12 मुकाबलों से चूक गए थे।

Shaun Marsh (Image Source: Getty Images)
Shaun Marsh (Image Source: Getty Images)

बिग बैश लीग (बीबीएल) के 12वें संस्करण के मैच इस समय ऑस्ट्रेलिया में जोरों शोरों से चल रहे हैं। बीबीएल 2022-23 के अब तक करीब 11 मैच खेले जा चुके हैं, जहां एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी तीन मैच जीते हैं।

एक तरफ जहां जारी बीबीएल 2022-23 में मेलबर्न रेनेगेड्स का जीत का सिलसिला जारी है, बीबीएल क्लब के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी क्रिकेटर शॉन मार्श जल्द जारी टूर्नामेंट में एक्शन में लौट सकते हैं।

बीबीएल में वापसी के लिए बेताब है शॉन मार्श

आपको बता दें, शॉन मार्श पिंडली की चोट के चलते मेलबर्न रेनेगेड्स के शुरूआती तीन मुकाबलों से चूक गए थे, लेकिन अब वह होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 24 दिसंबर को खेले जाने वाले मेलबर्न रेनेगेड्स के अगले मैच के साथ बीबीएल 2022-23 में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

शॉन मार्श ने चैनल 7 के हवाले से कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मैं BBL 12 में मेलबर्न रेनेगेड्स के अगले मैच में खेलूंगा। मैं फिलहाल अच्छा महसूस कर रहा हूं, मुझे लग रहा है मेरा शरीर अब मैच के लिए तैयार है। मैं मैदान में लौटने और अपने साथियों से दोबारा जुड़ने के लिए बेताब हूं, यह अच्छा अनुभव होने वाला है। मेरी पिंडली अभी बहुत बेहतर है, जो कि सबसे अहम बात है। मैं अभी बिना किसी दिक्कत के ट्रेनिंग कर रहा हूं, और मैं होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ खेलने की उम्मीद कर रहा हूं।’

आपको बता दें, शॉन मार्श ने बीबीएल के पिछले सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए सात मैचों में 202 र बनाए थे। मेलबर्न क्लब ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर को बीबीएल के 2023-24 सीजन के अंत तक के लिए साइन किया था।

मेलबर्न रेनेगेड्स स्क्वॉड: निक मैडिन्सन, एरोन फिंच, जेक फ्रेजर मैकगर्क, मार्कस हैरिस, मैकेंजी हार्वे, जोनाथन वेल्स, शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल, आंद्रे रसेल, टॉम रोजर्स, विल सदरलैंड, सैम हार्पर, जैक इवांस, अकील होसेन, केन रिचर्डसन, जैक प्रेस्टिज, मुजीब उर रहमान, रुवंता केल्लेपोथा

close whatsapp