बीबीएल 2022-23: जो क्लार्क के शतक ने मेलबर्न स्टार्स को दिलाई जीत, तो वहीं सिडनी थंडर के खाते में आई शर्मनाक हार - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीबीएल 2022-23: जो क्लार्क के शतक ने मेलबर्न स्टार्स को दिलाई जीत, तो वहीं सिडनी थंडर के खाते में आई शर्मनाक हार

इंग्लैंड और मेलबर्न स्टार्स के स्टार बल्लेबाज जो क्लार्क ने बीबीएल 2022-23 का पहला शतक जड़ा।

Melbourne Stars and Adelaide Strikers (Image Source: Getty Images)
Melbourne Stars and Adelaide Strikers (Image Source: Getty Images)

बिग बैश लीग (बीबीएल) के जारी 12वें संस्करण का पहला डबल-हेडर 16 दिसंबर को खेला गया, जहां मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हरिकेंस को 38 रनों से मात देकर पहला मैच जीता, वहीं एडिलेड स्ट्राइकर्स ने दूसरे एकतरफा मुकाबले में सिडनी थंडर के खिलाफ 124 रनों की विशाल जीत दर्ज की। जारी बीबीएल 2022-23 के पहले डबल-हेडर मैच के हीरो मेलबर्न स्टार्स के बल्लेबाज जो क्लार्क रहे, जिन्होंने इस सीजन का पहला शतक लगाया, जबकि एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम सिडनी थंडर मैच के स्टार हेनरी थॉर्नटन रहे।

आपको बता दें, एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अपने पहले दो मैच जीतकर बीबीएल 2022-23 की अंकतालिका में शीर्ष पर कब्जा जमाया हुआ है, जबकि सिडनी थंडर एक जीत के साथ चौथे स्थान पर है, वहीं मेलबर्न स्टार्स एक जीत के साथ तीसरे स्थान पर है, तो होबार्ट हरिकेंस का अभी टूर्नामेंट में खाता ही नहीं खुल पाया है। वहीं दूसरी ओर, मेलबर्न रेनेगेड्स दो अंको के साथ बीबीएल 12 की अंकतालिका में इस समय दूसरे स्थान पर है।

जो क्लार्क ने लगाया BBL 12 का पहला शतक

अगर मेलबर्न स्टार्स बनाम होबार्ट हरिकेंस मैच की बात करे, तो होबार्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, और जो क्लार्क ने 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 66 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेल अकेले के दम पर मेलबर्न टीम को 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का विशाल स्कोर पोस्ट करने में मदद की। इस टोटल में थॉमस रोजर्स और ब्यू वेबस्टर ने क्रमशः 20 और 24 रनों का योगदान दिया, वहीं रिले मेरेडिथ ने होबार्ट हरिकेंस के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए, जबकि पैट्रिक डूले और शादाब खान ने एक-एक विकेट लिया।

जीत के लिए 184 रनों का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस केवल 145 रन बना पाई, जहां मैथ्यू वेड (35) और टिम डेविड (24) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया, बाकी फिर कोई भी बल्लेबाज मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाजी हमले के आगे टिक नहीं पाया। आपको बता दें, मेलबर्न स्टार्स के लिए ल्यूक वुड और एडम जम्पा ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि नाथन कुल्टर नाइल और ट्रेंट बोल्ट ने क्रमशः दो और एक विकेट लिया, और तरह स्टार्स ने यह मैच 38 रनों से जीत लिया। आपको बता दें, जो क्लार्क को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सिडनी थंडर 15 रनों पर हुई ऑल-आउट

इस बीच, एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस लिन (36) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (33) के 30+ योगदान के बदौलत 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए, जिसके जवाब में सिडनी थंडर 6 ओवरों के अंदर 15 रनों पर ऑल-आउट हो गई, और स्ट्राइकर्स के खाते में बड़ी जीत आई। इस मैच में कोई भी थंडर बल्लेबाज क्रीज पर टिक ही नहीं पाया, और उन्हें शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

यह शायद पहली बार है जब कोई टीम T20 क्रिकेट 20 रन तक नहीं बना पाई, जिसका श्रेय एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन (5/3) और वेस आगर (4/6) को जाता है। इस मैच में मैथ्यू शॉर्ट के हाथ भी एक सफलता लगी। हालांकि, सिडनी थंडर के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की थी, गुरिंदर संधू, डेनियल सैम्स और ब्रेंडन डॉगगेट तीनों ने दो-दो विकेट चटकाएं, जबकि फजलहक फारूकी ने तीन विकेट लिए। बता दें, हेनरी थॉर्नटन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यहां देखिए BBL 12 के पहले डबल-हेडर पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

 

close whatsapp