BBL 2022-23: विल सदरलैंड ने पकड़ा करिश्माई कैच, बल्लेबाज के साथ-साथ दर्शक भी रह गए हैरान - क्रिकट्रैकर हिंदी

BBL 2022-23: विल सदरलैंड ने पकड़ा करिश्माई कैच, बल्लेबाज के साथ-साथ दर्शक भी रह गए हैरान

मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Will Sutherland (Pic Source-Twitter)
Will Sutherland (Pic Source-Twitter)

इस समय पर्थ स्टेडियम में बिग बैश लीग का 52वां मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच पर्थ स्कॉचर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच में हो रहा है। बता दें, मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।

बिग बैश लीग (BBL) के इस शानदार मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स के विल सदरलैंड ने एक हाथ से करिश्माई कैच पकड़कर पर्थ स्कॉचर्स के निक हॉब्सन को पवेलियन की राह दिखाई।

मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। फिंच का यह फैसला अभी तक उनकी टीम के लिए सही नहीं रहा है। पर्थ स्कॉरचर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 212 रन बनाए।

टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज स्टीफन एस्किनाजी ने 29 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेली। एस्किनाजी के अलावा कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने 50 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 95 रन की शानदार नाबाद पारी खेल अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

पर्थ ने जिस तरह की शुरुआत की थी उसको देखकर ऐसा लग रहा था कि टीम 230 रन तक आराम से पहुंच जाएगी लेकिन विल सदरलैंड ने निक हॉब्सन का बेहतरीन कैच पकड़कर उन्हें 7 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।

ये रही विल सदरलैंड के कैच की वीडियो:

पर्थ ने 16 ओवर तक 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए थे। 17वें ओवर में टॉम रॉजर्स गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर हॉब्सन ने कड़ा प्रहार करना चाहा। गेंद उनके बल्ले से लगकर 30 यार्ड घेरे के बाहर गई। सदरलैंड ने जल्दी से पीछे भागकर एक हाथ से यह करिश्माई कैच पूरा किया। स्टेडियम में जितने लोग भी मुकाबला देखने आए थे उनको यकीन ही नहीं हुआ कि सदरलैंड ने इस मुश्किल कैच को बड़ी आसानी से पकड़ लिया। खुद हॉब्सन की भी आंखें खुली की खुली रह गई।

आज के मुकाबले के लिए ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मेलबर्न रेनेगेड्स–

शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल, सैम हार्पर (विकेटकीपर), आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू क्रिचली, जोनाथन वेल्स, विल सदरलैंड, जैक प्रेस्टविज, टॉम रोजर्स, कोरी रोक्चिसियोली, डेविड मूडी

पर्थ स्कॉचर्स–

स्टीफन एस्किनाज़ी, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर (कप्तान), निक हॉब्सन, कूपर कोनोली, मैथ्यू केली, एंड्रयू टाय, डेविड पायने, जेसन बेहरेनडॉर्फ

close whatsapp