फिर से धोनी की बल्लेबाजी प्रैक्टिस देखने पहुंचे हजारों फैन्स, रोहित-विराट को पसंद ना आए ये वीडियो!
एक बार फिर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पहुंचे CSK के फैन्स।
अद्यतन - मार्च 27, 2023 11:14 अपराह्न

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान यानी की धोनी का क्रेज एक अलग ही लेवल पर है, CSK के फैन्स के लिए माही किसी भगवान से कम नहीं है। साथ ही थाला का अभ्यास देखने भी हजारों की संख्या में फैन्स चेपॉक स्टेडियम में पहुंच जाते हैं, वहीं इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है जिसका वीडियो आपका दिल जीत लेगा।
धोनी चेपॉक स्टेडियम में काम करते हुए आए थे नजर
जी हां, CSK ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें धोनी चेपॉक स्टेडियम की कुर्सियों पर पीला और नीला रंग करते नजर आए थे और फैन्स ने ये वीडियो हर जगह जमकर शेयर भी किया था।
हजारों फैन्स सिर्फ धोनी की बल्लेबाजी प्रैक्टिस देखने पहुंचे थे
*एक बार फिर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पहुंचे CSK के फैन्स।
*चेपॉक स्टेडियम में हजारों फैन्स सिर्फ देखने आए थे धोनी की प्रैक्टिस।
*इस दौरान पूरा का पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी के नाम से गूंज उठा।
*कुछ दी देर में वीडियो पर आए गए कई लाख व्यूज और लाइक्स।
धोनी का कुछ ऐसे स्वागत किया हजारों फैन्स ने
जिम कर रहे थे थाला, लोगों की लग गई भीड़
दूसरी ओर CSK के इंस्टा फैन पेज पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जहां इस वीडियो में माही जिम में कसरत करते नजर आ रहे हैं और बाहर भारी संख्या में उनके फैन्स धोनी-धोनी की आवाज लगा रहे हैं साथ ही मोबाइल पर वीडियो बना रहे हैं।