BBL 2024: सीजन के अंत में पर्थ स्कॉर्चर्स ने इस धाकड़ बल्लेबाज को किया स्क्वॉड में शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

BBL 2024: सीजन के अंत में पर्थ स्कॉर्चर्स ने इस धाकड़ बल्लेबाज को किया स्क्वॉड में शामिल

जारी बीबीएल में स्कॉर्चर्स ने नौ मैच खेले हैं और छह में जीत हासिल की है।

Marcus Harris (Photo Source: X(Twitter)
Marcus Harris (Photo Source: X(Twitter)

बिग बैश लीग (BBL) 2024 में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम इस वक्त 13 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है। इस बीच पर्थ स्कॉर्चर्स ने अपनी टीम को और मजबूत करने के लिए मार्कस हैरिस को स्क्वॉड में शामिल किया है।

इससे पहले स्कॉर्चर्स को झटका लगा था, क्योंकि जैक क्रॉली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए और लॉरी इवांस ILT20 डील के कारण वापस लौट गए।इसलिए पर्थ ने अपनी बैटिंग लाइनअप को मजबूत करने के लिए हैरिस को शामिल किया है। यह घोषणा ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ जीत के बाद आई है।

हैरिस के आने से बल्लेबाजी में गहराई

फिलहाल पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम टॉप-4 में है, लेकिन टूर्नामेंट में आगे का रास्ता चुनौतियों से भरा है। उनका अगला मुकाबला मंगलवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ है, जो अंकतालिका में उनके नीचे तीसरे स्थान पर काबिज है।

हैरिस बीबीएल की शुरुआत में डील हासिल नहीं कर पाए थे, लेकिन अब वह लीग में खेलने के लिए तैयार है। इससे पहले वह 2014 और 2016 के बीच टीम के लिए 14 मैच खेल चुके हैं। स्क्वॉड में उनके वापसी से बल्लेबाजी क्रम में गहराई आई है।

पर्थ स्कॉर्चर्स अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज

मार्कस हैरिस के प्रदर्शन की बात करें तो टी-20 में उनका जबर्दस्त रिकॉर्ड है। अनुभवी बल्लेबाज ने 20.43 की औसत से 981 रन बनाए हैं। इस दौरान 121.71 का बेहतरीन स्ट्राइक रेट भी है। हाल ही में टेस्ट में नजरअंदाज किए जाने के बाद हैरिस टी-20 प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने पर फोकस कर रहे हैं।

मौजूदा बीबीएल में स्कॉर्चर्स के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने नौ मैच खेले हैं और छह में जीत हासिल की है। दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है। इस समय वह ब्रिस्बेन हीट से पीछे अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। ब्रिस्बेन दस मैचों में सात जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

ये भी पढ़ें-  विराट कोहली ने ग्लोबल सुपरस्टार नोवाक जोकोविच के साथ पहली बातचीत का खुलासा किया

close whatsapp