अब इस टी-20 लीग में पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने विदेशी खिलाड़ी के तौर पर दिया अपना नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब इस टी-20 लीग में पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने विदेशी खिलाड़ी के तौर पर दिया अपना नाम

इससे पहले फाफ BBL 2012 में खेल चुके हैं। उस सीजन में उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेला था।

Faf du Plessis. (Photo Source: IPL/BCCI)
Faf du Plessis. (Photo Source: IPL/BCCI)

दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने खुद को बिग बैश लीग (BBL) के विदेशी ड्राफ्ट के लिए नामित किया है। बता दें, IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी टीम में शामिल किया था। यही नहीं उनको टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया था। उनकी कप्तानी में बैंगलोर टीम ने क्वालीफायर-2 तक का सफर तय किया था।

बता दें, फाफ डु प्लेसिस ड्राफ्ट के लिए नामांकित लोगों के पहले बैच के रूप में घोषित चार विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके साथ बाकी तीन खिलाड़ी हैं डेविड वीजे, राइली रुसौ और मर्चेंट डी लैंग।

IPL 2022 में फाफ डु प्लेसिस ने कमाल की बल्लेबाजी की थी

बता दें, इससे पहले फाफ BBL 2012 में खेल चुके हैं। उस सीजन में उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेला था। उस टीम में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिमिटेड ओवर्स कप्तान आरोन फिंच और श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन भी शामिल थे।

फाफ डु प्लेसिस ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से 2021 में संन्यास ले लिया था। हालांकि उन्होंने इस बात पर हामी भरी थी कि वह वनडे और टी-20 मुकाबले खेलते रहेंगे। उन्होंने IPL 2022 में 16 मुकाबलों में 31.20 के औसत से 468 रन बनाए थे। हालांकि क्वालीफायर-2 मुकाबले में उनकी टीम को राजस्थान रॉयल्स (RR) से हार का सामना करना पड़ा था।

जाने बिग बैश लीग के बारे में

नामांकन पहले से ही खुल चुके हैं अब आने वाले महीनों में ड्राफ्ट की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। विदेशी खिलाड़ियों को नामित करने के लिए प्रबंधन समिति ने कुल चार श्रेणियां बांटी हैं। ये श्रेणियां हैं प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर और ब्राउंज। हर श्रेणी में अलग-अलग खिलाड़ियों को उनके प्राइज द्वारा शामिल किया जाएगा।

पहला राउंड केवल प्लेटिनम खिलाड़ियों के लिए है और उपरोक्त विधि के माध्यम से तैयार किए गए ड्राफ्ट ऑर्डर का पालन करेगा। राउंड दो भी राउंड एक की तरह ड्राफ्ट ऑर्डर का पालन करेगा।

हर BBL क्लब में 18 खिलाड़ी होंगे जिनमें दो या तीन विदेशी खिलाड़ी ड्राफ्ट से शामिल किए जाएंगे और बाकी होंगे घरेलू खिलाड़ी ड्राफ्ट के बाद, क्लब 5 प्रतिस्थापन विदेशी खिलाड़ियों को अनुबंधित करने में सक्षम होंगे।

close whatsapp