टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी की वजह से BCB जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में कर सकता है बदलाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी की वजह से BCB जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में कर सकता है बदलाव

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के टॉप के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि आने वाले दिनों में इस चीज को लेकर फैसला ले लिया जाएगा।

Bangladesh vs New Zealand, 1st Test (Image Credit- Twitter X)
Bangladesh vs New Zealand, 1st Test (Image Credit- Twitter X)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज को स्थगित करने पर विचार कर रहा है ताकि अमेरिका की जल्द यात्रा सुनिश्चित की जा सके और टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम वहां की परिस्थितियों के आदी हो सकें।

बता दें, पहली बार वेस्टइंडीज और USA साथ में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है जो इसी साल खेला जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के टॉप के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि आने वाले दिनों में इस चीज को लेकर फैसला ले लिया जाएगा।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने क्रिकबज को बताया कि, ‘ऐसा नहीं है कि हम जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज को स्थगित करेंगे। हम उनके खिलाफ यह टेस्ट सीरीज जरूर खेलेंगे लेकिन इसका आयोजन कब किया जाएगा अभी इसी को लेकर फैसला लेना है।’

यही नहीं बांग्लादेश प्रीमियर लीग की शुरुआत 19 जनवरी से हो रही है। इस टूर्नामेंट के बाद बांग्लादेश को अपने ही घर में श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेलनी है।

श्रीलंका भी करेगा बांग्लादेश का दौरा

श्रीलंका को जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज, 3 मैच की वनडे और तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद जिम्बाब्वे बांग्लादेश आएगा जहां इन दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट और पांच मैच की टी20 सीरीज में महीने में खेली जाएगी।

बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरूसिंघा के 20 जनवरी को यहां पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद बीसीबी और हाथुरूसिंघा की मिलने की उम्मीद है और वो वहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर अपनी योजना बनाएंगे।

2018 में बांग्लादेश वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में मैच खेल चुके हैं। इस समय की टीम में ऐसे कई खिलाड़ी है जो उस दौरे का भाग नहीं थे। जिम्बाब्वे इस समय श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रहा है। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए